संवाददाता राजा शर्मा
कलेक्टर श्रीमती रजनी सिंह ने किया बरमान के रेत घाट का निरीक्षण
बरमान मेला की तैयारियों का लिया जायजा
जनवरी 2026 मे मकर संक्रांति के अवसर पर लगने वाले मेले को लेकर, कलेक्टर श्रीमती रजनी सिंह ने बुधवार को बरमान के घाट पर लगने वाले, मकर संक्रांति मेले स्थल की पूर्व तैयारियों का निरीक्षण कर लिया जायजा, अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश।
निरीक्षण के दौरान सीईओ जिला पंचायत श्री गजेन्द्र सिंह नागेश, एसडीएम गाडरवारा श्रीमती कलावती ब्यारे सहित अन्य अधिकारी- कर्मचारी मौजूद थे।

निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्रीमती सिंह ने निर्देशित किया कि बरमान में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा को प्राथमिकता दी जाए। उन्होंने सुरक्षा की दृष्टि से नर्मदा नदी की गहराई वाले हिस्सों में बैरिकेडिंग व सांकेतिक चिन्ह लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने मेले की सुविधाओं को और बेहतर बनाने के उद्देश्य से नर्मदा नदी के बरमानकलां, बरमानखुर्द एवं आसपास के ग्रामों में नवीन घाटों के निर्माण के लिए प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने कहा कि मेले को आकर्षण बढ़ाने के लिए वर्तमान घाटों की रंगाई- पुताई, साफ- सफाई और सौंदर्यीकरण किया जाएगा, ताकि आने वाले श्रद्धालु सिर्फ आस्था ही नहीं, बल्कि नर्मदा जी की सुंदरता का भी अनुभव कर सकें। उन्होंने निरीक्षण के दौरान आवश्यक बेहतर व्यवस्थाएं, सुंदर घाट और सुरक्षित मेला और नर्मदा तट को एक प्रमुख टूरिज़्म डेस्टिनेशन के रूप में विकसित करने की योजना बनाने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। इससे नरसिंहपुर जिले का ग्राम बरमानकलां धार्मिक पर्यटन क्रेन्द्र के रूप में विकसित हो सके।
