Sunday, March 16, 2025
Homeधर्मदो वर्ष में 16 हजार विदेशी श्रद्धालुओं ने काशी पुराधिपति के दर...

दो वर्ष में 16 हजार विदेशी श्रद्धालुओं ने काशी पुराधिपति के दर पर झुकाए शीश ,इस अवधि में कुल करीब 13 करोड़ से अधिक भक्तों ने किए दर्शन , 2021-23 के मध्य सर्वाधिक विदेशी भक्त 2023 में आए काशी विश्वनाथ धाम….. 

दो वर्ष में 16 हजार विदेशी श्रद्धालुओं ने काशी पुराधिपति के दर पर झुकाए शीश ,इस अवधि में कुल करीब 13 करोड़ से अधिक भक्तों ने किए दर्शन , 2021-23 के मध्य सर्वाधिक विदेशी भक्त 2023 में आए काशी विश्वनाथ धाम…..

वाराणसी,  श्री काशी विश्वनाथ धाम का लोकार्पण 13 दिसंबर 2021 को प्रधानमंत्री व काशी के सांसद नरेंद्र मोदी ने किया था। दो वर्ष में करीब 13 करोड़ भक्तों ने यहां आकर दर्शन किए। इनमें विदेशी भक्तों की भी काफी संख्या रही। दो वर्ष में लगभग 16 हजार विदेशी श्रद्धालुओं ने काशी पुराधिपति के दर पर शीश झुकाए। श्री काशी विश्वनाथ धाम विदेशी मेहमानों की भी श्रद्धा का केंद्र बन गया है। श्री काशी विश्वनाथ धाम के लोकार्पण के बाद लगभग 15930 से अधिक विदेशी मेहमानों ने काशी विश्वनाथ धाम दर्शन के लिए बुकिंग कराई थी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ यहां बाबा के भक्तों की सुविधा व सुगमतापूर्वक दर्शन के लिए समय-समय पर निरीक्षण के दौरान निर्देश देते रहते हैं। सीएम योगी का प्रयास है कि यहां आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी न हो।

2023 में 2022 से दोगुने से अधिक श्रद्धालु पहुंचे
नव्य व दिव्य श्री काशी विश्वनाथ मंदिर भव्य स्वरूप लेने के बाद भारतीय व विदेशी भक्तों की संख्या नए रिकॉर्ड कायम कर रही है। श्री काशी विश्वनाथ धाम व विशिष्ट क्षेत्र विकास परिषद् के मुख्य कार्यपालक अधिकारी सुनील वर्मा ने बताया कि धाम के लोकार्पण (13 दिसंबर 2021) से छह दिसंबर 2023 तक 15,930 से अधिक विदेशी भक्तों ने विश्वनाथ मंदिर के सुगम दर्शन के लिए बुकिंग कराई थी। उन्होंने बताया कि पिछले साल (2022) की तुलना में इस साल इनकी बुकिंग लगभग दोगुने से अधिक है।

दो वर्ष में करीब 13 करोड़ श्रद्धालुओं ने किया दर्शन
13 दिसंबर 2021 को लोकार्पण से 6 दिसंबर 2023 तक काशी पुराधिपति के दरबार में रिकॉर्ड लगभग 12 करोड़ 92 लाख 24 हज़ार से अधिक लोगों ने शीश नवाया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रयासों का नतीजा है काशी में धार्मिक पर्यटन दिन ब दिन नए आयाम छूता जा रहा है।

बॉक्स
श्री काशी विश्वनाथ धाम में विदेशी भक्तों की उपस्थिति

दिसंबर 2021– 40

1 जनवरी 2022 से 31 दिसंबर 2022 ——- 4540

1 जनवरी 2023 से 6 दिसंबर 2023 -11350

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments