शासकीय जगतगुरु शंकराचार्य हाई स्कूल का अनुविभागी दंडाधिकारी (SDM) पूजा तिवारी तहसीलदार महोदय रोहित सिंह ने किया निरीक्षण ….
गोटेगांव से विवेक सराठे की रिपोर्ट……खबर मध्यप्रदेश जिला नरसिंहपुर के जनपद पंचायत गोटेगांव से है जहा पर विगत दिवस ग्राम पंचायत गोटेगांव खेड़ा के हाई स्कूल में अनुविभागी दंडाधिकारी (SDM) पूजा तिवारी तहसीलदार महोदय रोहित सिंह द्वारा शासकीय जगतगुरु शंकराचार्य हाई स्कूल का निरीक्षण किया गया इस मौके पर एसडीएम मैडम द्वारा बच्चों से उनके करियर के बारे में बात की एवं भविष्य के सपना साकार करने के लिए कठोर परिश्रम और मेहनत करने के लिए बच्चों को प्रेरित किया गया और वार्षिक परीक्षाओं की तैयारी के बारे में मार्गदर्शन दिया गया वर्तमान समय में बढ़ते अपराध एवं किशोर के नैतिक मूल्यों के देखते हुए बच्चों को श्रीमान भगवत गीता का उदाहरण देते हुए अपने कर्तव्य का निर्वहन करने की प्रेरणा दी तहसीलदार रोहित सिंह द्वारा बच्चों को अपना उदाहरण देते हुए असफलता का डटकर सामना करने की प्रेरणा दी और स्कूल के बच्चों को श्रीमद् भगवत गीता का अनुसरण करने के लिए प्रेरित किया गया निरीक्षण के दौरान ग्राम पंचायत सरपंच श्रीमती प्रियंका खेमरिया उपस्थिति रही निरीक्षण के दौरान संस्था प्रमुख अनीता पंडोरिया, प्रेमलता ठाकुर, रंजीत घोषी चंद्रभान राजपूत शिवांगी ठाकुर, एसके शर्मा राजेश दीक्षित एवं दीपांजलि पाठकर उपस्थित रहे।