Monday, May 12, 2025
Homeमध्य प्रदेश14 ग्राम पंचायतों में पहुँचेगी विकसित भारत संकल्प यात्रा...

14 ग्राम पंचायतों में पहुँचेगी विकसित भारत संकल्प यात्रा…

नरसिंहपुर,  केन्‍द्र शासन की योजनाओं का लाभ सभी पात्र हितग्राहियों को पहुंचाने तथा देश में हुये विकास से आम लोगों को परिचित कराने जिले में विकसित भारत संकल्‍प यात्रा रविवार 17 दिसम्‍बर को 14 ग्राम पंचायतों का भ्रमण किया। यात्रा के दौरान एलईडी स्‍क्रीन से सुसज्जित रथ द्वारा केन्‍द्र शासन की जन कल्‍याणकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार भी किया गया। इसके साथ ही इन योजनाओं का लाभ लेने से शेष रह गये पात्र हितग्राहियों से फार्म भरवाकर आवेदन प्राप्‍त करने संबंधित विभागों द्वारा शिविर भी लगाये गये।

विकसित भारत संकल्‍प यात्रा रविवार 17 दिसम्‍बर को जनपद पंचायत नरसिंहपुर की ग्राम पंचायत ढाना व हीरापुर, जनपद पंचायत गोटेगांव की ग्राम पंचायत कमोद व आंखीवाड़ा, जनपद पंचायत सांईखेड़ा की ग्राम पंचायत झिकौली व निवावर, जनपद पंचायत करेली की ग्राम पंचायत सुआतला व पलोहा छोटा, जनपद पंचायत चीचली की ग्राम पंचायत पनागर व सहावन, जनपद पंचायत चांवरपाठा की ग्राम पंचायत मर्रावन, ढिलवार, हीरापुर व अट्ठायसा पहुँची।

ग्राम पंचायतों में पहुंचने पर यात्रा के साथ पहुंचने वाली प्रचार रथों का स्‍वागत किया गया। केन्‍द्र शासन की विभिन्‍न योजनाओं के तहत लाभांवित हितग्राही ‘‘मेरी कहानी मेरी जुबानी’’ की थीम पर अपना अनुभव, किसानों को प्राकृतिक खेती अपनाने के लिए प्रोत्‍साहित करने माटी कहे पुकार की थीम पर स्‍कूल बच्‍चों द्वारा कार्यक्रम, केन्‍द्र शासन की विभिन्‍न जन कल्‍याणकारी योजनाओं पर केन्द्रित ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता, मृदा परीक्षण एवं स्‍वाइल हेल्‍थ कार्ड बनाने कृषि विभाग द्वारा शिविर, आयुष्‍मान कार्ड बनाने, विभिन्‍न योजनाओं के हितग्राहियों के ई-केवायसी करने, आधार अपडेशन, प्रधानमंत्री गरीब कल्‍याण अन्‍न योजना के तहत पात्र हितग्राहियों की पात्रता पर्ची बनाने, बैंकों से जुड़ी प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्‍योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री जनधन योजना एवं अटल पेंशन योजना का लाभ पात्र हितग्राहियों को पहुंचाने तथा प्रधानमंत्री उज्‍जवला योजना के तहत रसोई गैस कनेक्‍शन प्रदान करने शिविर इन ग्राम पंचायतों में संबंधित विभागों द्वारा लगाये गये। यात्रा के दौरान केन्‍द्र शासन की योजनाओं के तहत पात्र पाये गये हितग्राहियों को मौके पर ही हितलाभों का वितरण भी किया गया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments