नरसिंहपुर मैं विश्व एड्स दिवस जागरूकता पखवाड़ा के अंतर्गत आज एन एच 44 पर जागरूकता कार्यक्रम में नवाचार करते हुये आज जिला परिवहन अधिकारी डॉ जितेन्द्र कुमार शर्मा द्वारा वाहन चालकों को एड्स के प्रति जागरूक किया गया। परिवहन अधिकारी ने वाहन चालकों को संबोधित करते हुये बताया कि एच .आई.व्ही मुख्यतः चार कारणों से फैलता है जिनमें प्रथम कारण है असुरक्षित यौन संबंधों से दूसरा कारण एच .आई.व्ही संकमित गर्भवती माता से जन्म लेने वाले शिशु को तीसरा कारण है एच.आई.व्ही संकमित रक्त या रक्त उत्पाद के प्रयोग से चौथा कारण है एच.आई. व्ही संकमित निडिल सिरींज या अन्य से। उन्होंने बताया कि लंबी दूरी के वाहन चालक कई कई महीनों तक अपने घर नही जा पाते साथ ही साथ वाहन दुर्घटना के समय चिकित्सा एवं रक्त की आवश्यकता की संभावना भी बनी रहती है जिसके कारण इनको एच.आई. व्ही के संक्रमण की संभावना भी अधिक हो जाती है अनजाने में वाहन चालक के संकमित होने से उनके साथ साथ यह संकमण उनकी पत्नि और उनसे जन्म लेने वाले बच्चों तक फैल सकता है इसलिये यह आवश्यक है कि वाहन चालक और उनके परिवार और समाज के हित में उन्हें एच.आई .व्ही एड्स के प्रति सही जानकारी देकर जागरूक किया जाये।
प्रशांत कुमार सोनी नोडल पर्सन जिला एड्स नियंत्रण समिति नरसिंहपुर ने बताया कि एच.आई.व्ही से ग्रसित व्यक्ति के साथ बैठने छूने से उनके साथ भोजन करने से रहने से यह बीमारी नही फैलती है 1097 एक टोल फ्री नंम्बर है कभी भी किसी भी प्रकार के एच.आई.व्ही से जुडी जानकारी प्राप्त की जा सकती है। नीरज पाटकार और इमाम मंसूरी ने एच.आई.व्ही से पीडित व्यक्ति के लिये बने एच.आई.व्ही एक्ट 2017 एवं इंजेक्शन से नशा करने वाले लोंगों को ओएसटी से जुडी जानकारी प्रदाय की गयी। वाहन चालकों को माला पहनाकर जिला एड्स नियंत्रण समिति नरसिंहपुर एवं जिला परिवहन विभाग द्वारा सम्मानित किया गया । कार्यक्रम में प्रशांत कुमार सोनी इमाम मंसूरी राहुल साहू रामस्वरूप साहू नीतेश के साथ साथ जिला एड्स नियंत्रण समिति और परिवहन विभाग के सदस्य शामिल रहे। जिला एड्स नियंत्रण समिति नरसिंहपुर