नरसिंहपुर। विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत गुरूवार को 6 जनपदों की 12 ग्राम पंचायतों में शिविर आयोजित किये गए। इन शिविरों में विधायक, अन्य जनप्रतिनिधि और अधिकारीगण शामिल हुए। इस दौरान अनेक ग्रामीणों ने भी अपनी सहभागिता निभाई। गुरूवार को जनपद पंचायत नरसिंहपुर की ग्राम पंचायत रोंसरा व नकटुआ, जनपद पंचायत गोटेगांव की ग्राम पंचायत देवनगर पुराना व राजाकछार, जनपद पंचायत सांईखेड़ा की ग्राम पंचायत ढिगसरा व आडे़गांव, जनपद पंचायत करेली की ग्राम पंचायत जौहरिया व इमलिया, जनपद पंचायत चीचली की ग्राम पंचायत कठौतिया व मंहगवाकला और जनपद पंचायत चांवरपाठा की ग्राम पंचायत काशीखैरी व महगुवां (द.) पहुंची। इसी क्रम में जनपद पंचायत चांवरपाठा की ग्राम पंचायत काशीखैरी में विधायक श्री विश्वनाथ सिंह पटैल, पूर्व विधायक श्री भैयाराम पटेल, जिला पंचायत सदस्य श्री श्री धनंजय पटेल व श्री देवेंद्र गंगोलिया, जनपद सदस्य श्री देवराज कश्यप व श्री दुर्गा शंकर पटेल, सरपंच श्री प्रीतम कठोनिया सहित अन्य जनप्रतिनिधि शामिल हुए। आयोजित शिविर में विभिन्न हितग्राहियों को अपनी उपस्थिति में हितलाभ दिलाया। उन्होंने शिविर में उपस्थित लोगों को देश को विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प भी दिलाया। शिविर में बड़ी संख्या में आये क्षेत्रीय नागरिकों से चर्चा भी की तथा शिविर को संबोधित भी किया। उन्होंने केंद्र एवं राज्य शासन की कल्याणकारी योजनाओं के विषय में विस्तृत जानकारी दी।
इसी तरह जनपद पंचायत करेली की ग्राम पंचायत इमलिया में जिला पंचायत उपाध्यक्ष के प्रतिनिधि श्री ठाकुर राजेंद्र सिंह, जनपद सदस्य श्रीमती कमला झारिया, सरपंच श्री नीरज कांकोडिया सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी एवं हितकारी मूलक योजनाओ की जानकारी दी। शिविर में अधिकारी- कर्मचारियों के काउंटर द्वारा दिए जाने वाले हितलाभों की समीक्षा की।साथ ही खेतों में पेस्टीसाइड छिड़काव के लिए ड्रोन फ्लाई डेमोंस्ट्रेशन भी किया गया।
यहां आयोजित कार्यक्रम में विकसित भारत संकल्प यात्रा के आगमन पर कन्या पूजन किया गया। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के गारंटी रथ में उनके उद्बोधन को सुना। केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी एवं हितकारी मूलक योजनाओं की जानकारी दी। शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा बनाये गये काउंटर का निरीक्षण कर हितलाभों की समीक्षा की। कृषि विभाग द्वारा स्व सहायता समूह की महिलाओं के उत्थान के लिए खेतों में पेस्टीसाइड छिड़काव हेतु ड्रोन फ्लाई कर रोजगार सृजन हेतु डेमोंसट्रेशन दिया गया। इस दौरान अन्य जनप्रतिनिधि और ग्रामीणजन मौजूद थे। जिले में आयोजित शिविरों में बड़ी संख्या में क्षेत्रीय नागरिकों और हितग्राहियों ने केंद्र एवं राज्य शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने अपना पंजीयन कराया। कई हितग्राहियों को मौके पर ही योजनाओं के तहत हितलाभों का वितरण भी किया गया। शिविरों में प्रचार रथ के माध्यम से स्थानीय नागरिकों को केन्द्र शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई एवं नवाचारी योजनाओं से देश में हुये विकास से परिचित कराया गया।इस दौरान आयुष्मान भारत योजना, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, सामाजिक सुरक्षा एवं वृद्धावस्था पेंशन योजना तथा बैंकों से जुडी प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री जन-धन योजना, अटल पेंशन योजना एवं अटल पेंशन योजना के बारे में भी अवगत कराया गया।
कार्यक्रमों के दौरान स्थानीय नागरिकों का स्वास्थ्य परीक्षण भी किया गया। विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों की ई-केवायसी करने, आधार लिंकिंग, आधार अपडेशन एवं आधार रजिस्ट्रेशन के लिये भी स्टॉल लगाये गये थे। इसके साथ ही यात्रा के साथ चल रहे प्रचार रथ से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सन्देश का प्रसारण किया गया। लोगों को भारत को विकसित बनाने का संकल्प भी दिलाया गया। केंद्र शासन की योजनाओं का लाभ प्राप्त कर चुके हितग्राहियों ने अपने अनुभव भी सुनाये।