नरसिंहपुर में आचनक से ADGP, जबलपुर जोन, उमेश जोगा एवं पुलिस अधीक्षक, अमित कुमार द्वारा बीती रात थाना गोटेगांव का आकस्मिक भ्रमण किया गया एवं थाना गोटेगांव की व्ही.सी.एन.बी., इन्डेक्स हिस्ट्रीसीट, गुण्डा निगरानी रजिस्टर, एमएलसी रजिस्टर, जरायम रजिस्टर एवं लंबित अपराध चेक किये गये एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। भ्रमण के दौरान अति. पुलिस महानिदेशक द्वारा थाने के समस्त स्टाफ से मुलाकात की गयी एवं उनकी समस्याओं को सुना गया एवं उपस्थित अधिकारी एवं कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।
👉 *पुलिस अधीक्षक ने बीती रात जिले के प्रमुख थानों को किया आकस्मिक भ्रमण :-* पुलिस अधीक्षक, अमित कुमार ने बीती रात को जिला नरसिहपुर के प्रमुख थाने गोटगांव, स्टेशनगंज, करेली क्षेत्र का आकस्मिक भ्रमण कर रात्रि गश्त को चेक किया गया एवं उपस्थित अधिकारी एवं कर्मचारियों को निर्देशित किया कि थाना क्षेत्र में अपराधों पर अंकुश लगाने हेतु बैंक, एटीएम, सराफा, जेल से रिहा हुये अपराधियों को निरंतर किया जावे चेक, होटल, ढाबा, धर्मशाला एवं बाहर से काम करने आये हुये व्यक्तियों की निरंतर की जावे चेकिंग।
👉 *हबालातों का किया गया निरीक्षण :-* पुलिस अधीक्षक, अमित कुमार द्वारा थानों के भ्रमण के दौरान थानों में स्थित हवालात का सुरक्षा पैमानों के आधार पर किया निरीक्षण किया गया एवं थाना परिसर में लगे कैमरों को चेक किया एवं थाना प्रभारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
👉 *पुलिस अधीक्षक, अमित कुमार द्वारा स्वयं नाकेबंदी लगाकर संदेहियों को किया चेक :-* पुलिस अधीक्षक द्वारा बीती रात थाना स्टेशनगंज अंतर्गत महमदपुर, टोल नाके के पास हमराह स्टाफ के साथ नाकेबंदी की जाकर संहेहियों की चेकिंग की गयी एवं राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 44 पर पेट्रोलिंग की जाकर होटल, ढाबों आदि को चेक किया गया एवं क्षेत्रीय थाना प्रभारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।