Saturday, May 3, 2025
Homeदेशएक शादी समारोह में हुआ बड़ा हादसा , लोगों ने भागकर बचाई...

एक शादी समारोह में हुआ बड़ा हादसा , लोगों ने भागकर बचाई जान , लोगों पर मधुमक्खी का हमला तीन लोग ICU में भर्ती और अन्य कई गंभीर रूप से घायल………

एक शादी समारोह में हुआ बड़ा हादसा , लोगों ने भागकर बचाई जान , लोगों पर मधुमक्खी का हमला तीन लोग ICU में भर्ती और अन्य कई गंभीर रूप से घायल………

 यूं तो आपने शादी में कुछ ना कुछ घटनाएं तो सुनी होगी , यह घटना रोंगटे पर खड़े करने वाली घटना है । खबर गुना शहर से जहां कस्तूरी गार्डन में अग्रवाल परिवार अपनी बेटी की शादी की तैयारी में जुटा हुआ था । मेहमान रिश्तेदार से सभी लोग एक दिन पहले से यहां ठहरे हुए थे इसी जगह ठहरने खाने पीने से लेकर सारे इंतजाम किए गए थे मगर मक्खियों ने हमला कर दिया , इसमें 6 बच्चे 10 महिलाएं सहित 25 लोग घायल हुए हैं । सूचना के अनुसार 3 लोग की हालत गंभीर बताई जा रही है और उन्हें ICU में भर्ती करना पड़ा है ।

 शहर में इस घटना से लोग बड़े डरे हुए हैं , हालांकि और कोई जान माल की सूचना प्राप्त नहीं हुई , डॉक्टर के बताएं अनुसार थोड़ी सी और देर होती तो इसमें कई लोगों की जान चली जाती । दरअसल शहर के कस्तूरी गार्डन में अग्रवाल परिवार की बेटी की शादी की तैयारी में जुटा था । प्रमोद अग्रवाल का कहना है कि शनिवार को वह मैरिज गार्डन में आए थे मेहमान रिश्तेदार सहित सभी लोग एक दिन पहले ही से यहां ठहरे हुए थे इसी जगह खाने से लेकर सारे इंतजाम किए गए थे , मगर मधुमक्खियां ने हमला कर दिया । इससे सब सब अस्त व्यस्त हो गया इस घटना को लेकर गार्डन संचालक मैं माफी मांगी है । उधर मैरिज गार्डन में मधुमक्खियां के हमले का एक वीडियो भी सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है इसमें लोग इधर से उधर भागते हुए दिखाई दे रहे हैं कुछ लोग जमीन पर लेट कर जान बचते दिखाई दे रहे हैं इस घटनाक्रम को लेकर मैरिज गार्डन संचालक कि लापरवाही सामने आ रही है कहा जा रहा है कि उनके मधुमक्खियां के छत्ते को नहीं हटाया था । इस वजह से यह हादसा

हुआ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments