Sunday, March 16, 2025
Homeराजनीतिमुगल व अंग्रेज जिस सनातन का बाल बांका नही कर पाये उसे...

मुगल व अंग्रेज जिस सनातन का बाल बांका नही कर पाये उसे विपक्ष क्या मिटायेगा – डॉ.मोहन यादव……

नरसिंहपुर – प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव का आंधी पानी जैसी विपरीत परिस्थितियों में नरसिंहपुर जिले के ग्राम मुंगवानी में आगमन हुआ जहां पर उन्होने लोकसभा प्रत्याशी फग्गन सिंह कुलस्ते के लिए आयोजित विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि विपरीत मौसम में भी आप सभी नरसिंहपुर वासियों का प्यार मुझे यहां खीच लाया है। हम भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता राजनीति में आराम करने मौज करने के लिए नहीं अपितु जनता जनार्धन के सेवा के लिए कार्य करने के लिए आये है। विपक्ष ने आजादी के 60 साल तक आराम किया जनता को अपनी जागीर समझते हुए उनको विकास से कोसो दूर रखा। कांग्रेस ने तो इस देश का बंटवारा करके जो महापाप किया है उसका दंश आज भी यह देश भुगत रहा है। कांग्रेस ने अखण्ड भारत का विभाजन कर पाकिस्तान बांग्लादेश का निर्माण कराया और जो लोग धर्म के नाम पर वहां प्रताणित किये गये थे उन्हे मोदी जी द्वारा भारत की नागरिकता दी जा रही है। इसका विरोेध भी कांग्रेस पार्टी कर रही है। जो हिन्दुओं सिक्खों व अन्य धर्म के लोगों के साथ सरासर अन्याय है इसका जवाब आप सभी को मोदी जी को मत देकर करना है। इन्होने तो 1948 की लड़ाई में पाकिस्तान को तो 1962 की लड़ाई में चीन को भारत की जमीन बिना लड़े दान में दे दी ये किस मुह से भारत मां के मान और सम्मान की बात करते है जब से मोदी जी भारत के प्रधानमंत्री बने है तब से कोई भी देश हमारी तरफ आंख उठाकर भी नही देख सकता मोदी जी आंख झुकाकर नहीं आंखों में आंख डालकर बात करने वाले नेता है मोदीजी के राज में देश की सेना बिना की दबाव के कार्य कर रही है जिससे हमारी सीमाएं पूर्ण रूप से सुरक्षित है।

आप सभी ने 2014 में मोदी जी को प्रथम बार मत रूपी आशीर्वाद देकर पाकिस्तान में सर्जिकल स्ट्राइक करवाई दूसरे आर्शीवाद में राम मंदिर का निर्माण करवाया और आप तीसरी बार मोदी जी को आशीर्वाद देगे तो हिन्दुओं के गौरव तीर्थ काशी मथुरा का पुनः निर्माण सहित देश के मान सम्मान को विश्व में बढ़ायेगे। कांग्रेस 60 साल बहुमत में रही तो उसने गरीब, किसान, मजदूर, युवा सभी का शोषण कर अभाव ग्रस्त रखा वहीं मोदीजी के 10 वर्ष के शासन में सभी को उनका वाजिब हक मिला। आप सभी आगामी 19 तारीख को बहुमूल्य मत मोदी जी को प्रदान करते हुए क्षेत्र के सांसद प्रत्याशी फग्गन सिंह कुलस्ते को प्रचंड बहुमत से विजयी बनाकर मोदीजी के दोनों हाथों को मजबूती प्रदान करने का कार्य करें जिससे आगामी 5 वर्षों में भारत विश्व तीसरी आर्थिक महाशक्ति बने व भारत का मान सम्पूर्ण विश्व में सर्वोच्च स्थान पर हो कार्यक्रम की जानकारी देते हुए जिला मीडिया प्रभारी अभिनव शर्मा ने बताया कि खराब मौसम के कारण लोकसभा प्रत्याशी फग्गन सिंह कुलस्ते भी सभा में नहीं पहुंच सके उन्होंने फोन के माध्यम से जनता से आशीर्वाद मांगा। कार्यक्रम को कैबिनेट मंत्री प्रहलाद पटेल राज्यसभा सांसद कैलाश सोनी जिलाध्यक्ष इंजी.अभिलाष मिश्रा पूर्व मंत्री जालम सिंह पटेल, विधायक विश्वनाथ पटेल, महेन्द्र नागेश आदि नेताओं ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर ज्योति काकोड़िया डॉ.हरगोविन्द पटेल, नंदकिशोर ठाकुर, निशा सोनी, प्रयांक जैन, राजकुमार पटेल, मनोज शर्मा, अभिशेक पटेल, संध्या कोठारी, एकम सिंह पटेल, देवी सिंह पटेल, राजकुमार गुमास्ता, वंदना पटैल सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता व क्षेत्र जनता उपस्थित रही।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments