12 वर्षीय बेटी के साथ दुष्कर्म करने वाले पिता को किया गिरफ्तार
गाडरवारा ।। मामला नरसिंहपुर जिले के गाडरवारा थाना क्षेत्र की ही जहां पर एक बाप-बेटी के रिश्ते को कलंकित किया है , आपको बता दे एक बाप ने अपनी ही 12 वर्षीय बेटी के साथ लगातार 2 माह तक दुष्कर्म किया , दुष्कर्म करने करने वाले पिता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
मामले की शिकायत बीते पीड़िता ने 6 जून को थाने में दर्ज की थी। जिसमें गाडरवारा पुलिस ने पूरी संवेदनशीलता और गोपनीयता बनाए रखते हुए पीड़िता के बयान लिए। इसके बाद करीब 35 वर्षीय आरोपी पिता के खिलाफ बलात्कार, पॉक्सो सहित अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस को दिए बयान में पीड़िता ने बताया था कि आरोपी पिता उसके साथ करीब दो माह से गलत कार्य कर रहा था। उसकी मां का करीब तीन वर्ष पूर्व निधन हो चुका है और वह अपने छोटे भाई और साथ पिता के साथ रहती थी।