Sunday, March 16, 2025
HomeUncategorizedपंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की कथा नरसिंहपुर में आयोजित मेला संग्रह...

पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की कथा नरसिंहपुर में आयोजित मेला संग्रह स्थान पर हुआ बिजली पानी विवाद ।

नरसिंहपुर में आयोजित पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी महाराज की 6 जून से कथा का आयोजन किया गया था ,जिसमे समिति द्वारा स्थाई दुकानों और ठेला की अनुमति दी मेला जो सिर्फ चार दिवस के लिए था , मात्र 4 दिवस के कार्यक्रम में 5000 रुपए में स्थाई तौर पर दुकानें किराए में दी गई थी, जिसमे ठेला से लेकर अन्य दुकानों तक की जिम्मेदारी समिति ने किराए के रूप में ली थी, जिसमे समिति द्वारा बिजली और पानी की व्यवस्था करने की बात की गई थी।। किंतु मेला प्रांगण में पानी की उचित व्यवस्था नहीं की गई और ना ही बिजली की व्यवस्था दी गई ना दी गई, जिससे परेशान होकर दुकानदार आयोजित समिति को इस बारे में सूचित करने गए ।

             समिति में कार्यकर्ता संजीव सोनी जिन्होंने लगभग 300-400 दुकानदारों से 5000 रुपए पेमेंट बशूली किया था। 

वह सभी व्यापारी वर्ग को लेकर समिति के पास गए जिसमे समिति कार्यालय प्रभारी संदीप पटेल द्वारा कुछ भी कहने से इनकार कर दिया गया और कोई उचित व्यवस्था नहीं की गई । तंग आकर दुकानदार वर्ग श्री पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी मिलने उनके स्थान पर गए उन्हें वहा से लाठी खदेड़ कर निकल दिया गया। एवम दो युवकों को कुछ देर के लिए हिरासत में ले लिया गया । परेशान कुछ दुकानदारों ने अपनी दुकान बंद करके घर चले गए ।

शिकायत विवरण

दुकानदार वर्ग द्वारा शिकायत थी की समिति द्वारा पहले फ्री सेवा रूप में दुकानदारों को स्थान दी गई थी जो की बाद में 5000 कच्चा रजिस्टर में लिखकर उनसे यह राशि ली गई ।

मांग इस प्रकार हैं 

दुकानदारों की मांग थी की हमारी उचित 5 तारीख से आज तक बिजली और पानी की व्यवस्था नहीं की गई जिससे हमारा हजारों-लाखो का नुकसान हो गया । और साथ विक्री भी नही हो पाई । क्युकी बिजली से चलने वाले उपकरण नहीं चले, जिससे वह समिति द्वारा लिए गए 5000 किराए के रूप में लिए रुपए गए थे वह वापस किया जाए जिसको समिति द्वारा नकार दिया गया।।।

दुकानदारों को यह दिक्कतों का सामना करना पड़ा ।

स्वयं की बिजली व्यवस्था करने पर मजबूर किया गया । जिससे उनको 2-3 हजार रुपए खर्च हुए । जब तक दुकानदारों का लाखो का नुकसान हो गया ।।। 

मेला प्रांगण में पानी के उचित व्यवस्था ना होना ।

इनका कहना है_ कार्यालय प्रभारी संदीप पटेल मुझे इस बारे जानकारी नहीं है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments