Sunday, March 16, 2025
HomeUncategorizedपंडित धीरेन्द्र शास्त्री की कथा सुनकर लौट रही स्कूटी पर सवार तीन...

पंडित धीरेन्द्र शास्त्री की कथा सुनकर लौट रही स्कूटी पर सवार तीन किशोरी की एक ट्रक से सड़क दुर्घटना

पंडित धीरेन्द्र शास्त्री की कथा सुनकर लौट रही स्कूटी पर सवार तीन किशोरी की एक ट्रक से सड़क दुर्घटना हो गई ।  कथा स्थल से दादा महाराज होते हुए टोनघाट की और निकली थी । इसके बाद टोनघाट का रास्ता भूलने के बाद तीनों लड़किया स्कूटी से वापस लौट रहीं थीं, तभी बेलखेड़ी और सूरवारी के बीच में नहर के पास एक ट्रक उन्हें टक्कर मार दी। हादसे में 2 किशोरियों की मौत हो गई। एक की हालत गंभीर बताई जा रही हैं।

घटना में हुई इनकी मृत्यु

गोटेगांव सरकारी अस्पताल के बीएमओ डॉ. एसएस धुर्वे ने बताया कि निकिता साहू पिता संतोष साहू (14) राजेंद्र वार्ड करेली, निकिता ठाकुर पिता बल्लू ठाकुर (14) निवासी करेली की मौके पर ही मौत हो गई है, इनके साथ सिमरम ठाकुर थीं जो गाडी चला रही थी । जो इलाजरत है।

दोनों के शवों को रात में गोटेगांव में सरकारी अस्पताल के मरच्युरी में रखवाया गया था। अब शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा जा रहा है।

घटना शनिवार शाम बागेश्वर महाराज की कथा में गई हुईं थी। इसके बाद दादा महाराज के दर्शन कर टोनघाट जा रहीं थीं और रास्ता भूल गईं फिर वापस लौटते समय किसी हाईवा जैसे भारी वाहन से टककर हो गई, जिससे पीछे बैठी दोनों निकिता नाम की किशोरियां उछल कर गिर गईं और हादसे में उनकी मौत हो गई थी।

ठेमी थाना के एसआई सियाराम परिहार ने बताया कि करेली निवासी सिमरन ठाकुर निकिता ठाकुर और निकिता साहू उर्फ डाली यह तीनों अपनी परिचित सहेली स्नेहा विश्वकर्मा और उसके पति दीपक विश्वकर्मा के साथ टोन घाट की ओर से लौट रहे थे। दीपक और स्नेह अपनी अलग मोटरसाइकिल से थे।

डॉली निकिता और सिमरन उनकी एक्टिवा स्कूटी से थे। इस दौरान पीछे से आ रहे ट्रक (क्रमांक UP70ET1455) के चालक ने लापरवाही पूर्वक ट्रक चलाया और एक्टिवा में टक्कर मार दी।

एक्टिवा सवार निकिता साहू (डाली) और निकिता ठाकुर की मौत हो गई। वहीं सिमरन ठाकुर को मामूली चोटे आईं हैं। ट्रक को चालक साहूत पकड़ लिया गया है। मृत हुईं दो लड़कियों का पोस्टमॉर्टम कराया जा रहा है। मामला दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments