Saturday, August 9, 2025
Homeदेशपांच दोस्तों की एक साथ जली चिताएं, देहरादून के ओएनजीसी चौक पर...

पांच दोस्तों की एक साथ जली चिताएं, देहरादून के ओएनजीसी चौक पर हुए हादसे ने सबको हिलाकर रख दिया

देहरादून
देहरादून के ओएनजीसी चौक पर हुए हादसे ने सबको हिलाकर रख दिया। दिन भर हादसे के वीडियो और घटना सबके जुबान पर रहे। मंगल का दिन 6 परिवारों के लिए अमंगल लेकर आया और शाम को 6 में से पांच दोस्तों की चिताएं एक साथ जली। जिनमें से तीन युवतियां भी शामिल हैं। हर कोई इस हादसे के बारे में सुनकर सन्न हैं। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कार की पूरी छत टूटकर पिछले हिस्से से चिपक गई। रफ्तार का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि कार की पूरी छत टूटकर पिछले हिस्से से चिपक गई।

जिस कंटेनर से एक्सीडेंट हुआ वह कंटेनर भी इस भयानक हादसे का एक मात्र सबूत बनकर खड़ा है, जिस पर गाड़ी के कुछ हिस्सा चिपका हुआ है। ओएनजीसी चौक पर सोमवार देर रात डेढ़ बजे के आसपास बेहद तेज रफ्तार कार कंटेनर के पिछले हिस्से से टकराई थी। जिसमें 6 दोस्तों की दर्दनाक मौत हुई। जिस जगह हादसा हुआ वहां पर सड़क में शव क्षत विक्षत अवस्था में पड़े मिले। नई कार में 7 दोस्त सवार थे, जिनमें से एक की जान बची वह भी गंभीर रुप में अस्पताल में भर्ती है। जो तस्वीर हादसे की सामने आई है, उससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि बाकि 6 दोस्तों को मौत कब छुकर निकल गई इसके लिए उन्हें सेकेंड भी समय का एहसास नहीं हुआ होगा वो भी ऐसी दर्दनाक मौत की जिसने देखा उसकी रूह कांप जाए।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments