Tuesday, August 12, 2025
Homeदेशदेश के 18 राज्यों में छाया रहा कोहरा, बारिश और ओलों का...

देश के 18 राज्यों में छाया रहा कोहरा, बारिश और ओलों का अलर्ट जारी

नई दिल्ली। देशभर में ठंड का प्रकोप जारी है। जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और लद्दाख में बर्फबारी के चलते उत्तर भारत के कई राज्यों में ठंडी हवाएं चल रही हैं। दिल्ली समेत 18 राज्यों में रविवार को घना कोहरा छाया रहा। पंजाब, हरियाणा और दिल्ली में धुंध का सबसे ज्यादा असर रहा, जहां विजिबिलिटी कम होने से 25 ट्रेनें और कई फ्लाइट्स देर से उड़ान भर सकीं।
यूपी के कानपुर, मैनपुरी, फतेहपुर और रायबरेली समेत कई जिलों में न्यूनतम तापमान 4 से 5 डिग्री के बीच दर्ज किया गया। अयोध्या में दूसरे दिन भी प्रदेश का सबसे ठंडा जिला रहा, जहां पारा 4 डिग्री तक पहुंच गया। वहीं मध्य प्रदेश के ग्वालियर, भिंड, मुरैना, दतिया, श्योपुर और शिवपुरी में आंधी और बारिश हुई। राजधानी भोपाल में भी रविवार सुबह हल्की बारिश हुई।
राजस्थान के जोधपुर, नागौर, फलौदी और आसपास के इलाकों में कई जगहों पर ओले गिरे। जयपुर, जैसलमेर, अलवर और बीकानेर में भी बारिश हुई। मौसम विभाग के मुताबिक 1 से 11 जनवरी के बीच देश में सामान्य से 91 फीसदी कम बारिश हुई। राज्य में औसतन 20.6 मिमी बारिश होनी चाहिए थी, लेकिन केवल 2 मिमी बारिश हुई। जम्मू-कश्मीर में 2024 पिछले पांच दशकों का सबसे सूखा साल रहा। पिछले साल वहां केवल 870.9 मिमी बारिश हुई, जो सामान्य से 29 फीसदी कम है।
मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश, राजस्थान और उत्तर भारत के अन्य हिस्सों में अगले 24 घंटों के लिए बारिश और ओलों का अलर्ट जारी किया है। कोहरा और ठंडी हवाएं चलने की संभावना है। देश के 18 राज्यों में घना कोहरा छाया रहा। दिल्ली में 25 ट्रेनें और फ्लाइट्स देर से उड़ान भर सकी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments