Monday, May 5, 2025
Homeदेशकेरल : अवैध रूप से रह रहे 27 बांग्लादेशी गिरफ्तार

केरल : अवैध रूप से रह रहे 27 बांग्लादेशी गिरफ्तार

कोच्चि
केरल के कोच्चि से पुलिस ने अवैध रूप से रह रहे 27 बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी एर्नाकुलम जिले के उत्तरी परवूर क्षेत्र में एर्नाकुलम ग्रामीण पुलिस और आतंकवाद निरोधक दस्ते के संयुक्त अभियान में की गई है। फिलहाल, सभी से पूछताछ जारी है। पुलिस द्वारा शुरू किए गए ‘ऑपरेशन क्लीन’ के तहत इन बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया है।

एर्नाकुलम ग्रामीण जिला पुलिस प्रमुख वैभव सक्सेना के मुताबिक, दो सप्ताह पहले 28 वर्षीय तस्लीमा बेगम को गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद यह ऑपरेशन शुरू किया गया है, जिसके तहत अवैध रूप से रह रहे सभी बांग्लादेशियों को चिन्हित कर उन्हें गिरफ्तार किया जा रहा है। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि ये सभी बांग्लादेशी नागरिक पश्चिम बंगाल के अवैध नागरिक बनकर विभिन्न स्थानों पर जाकर काम कर रहे थे। न सिर्फ केरल, बल्कि देशभर के कई अन्य राज्यों में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशियों को गिरफ्तार किया जा रहा है। इससे पहले 29 जनवरी को मुंबई की घाटकोपर पुलिस ने अवैध रूप से रह रहे 12 बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया था।

घाटकोपर पुलिस ने बताया था कि अवैध रूप से रहने के आरोप में 12 बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया। उनके दस्तावेजों की जांच करने पर पुलिस को पता चला कि वे बिना किसी अनुमति के लंबे समय से यहां रह रहे थे। पुलिस ने बताया था कि खुफिया जानकारी के आधार पर इन बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया था। इसमें कई नाबालिग बच्चे भी शामिल थे।

पुलिस ने गिरफ्तार बांग्लादेशी नागरिकों की पहचान रोहिमा शहाबुद्दीन खान (49), शकील कादिर शेख (30), रुखसाना शकील शेख (35), वहीदुल फैजल खान (41), जैस्मीन वहीदुल खान (38), सिमरन वहीदुल खान (20), हसन अब्दुल रशीद खान (65), अब्दुल अजीज रशीद शेख (55) के रूप में की थी।

एक अधिकारी ने बताया था कि कुल 12 अवैध बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया था। उनके नेटवर्क का पता लगाने और बड़े इमिग्रेशन रैकेट से संभावित संबंधों की पहचान करने के लिए आगे की जांच जारी है।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments