Sunday, March 16, 2025
HomeUncategorizedलोकतंत्र की बयार" सांस्कृतिक संध्या का आयोजन 14 नवम्बर को नरसिंहपुर में

लोकतंत्र की बयार” सांस्कृतिक संध्या का आयोजन 14 नवम्बर को नरसिंहपुर में

नरसिंहपुर, 13 नवम्बर 2023. विधानसभा आम निर्वाचन 2023 में जिले के मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री ऋजु बाफना के निर्देशन और मुख्‍य जिला नोडल अधिकारी स्वीप व सीईओ जिला पंचायत श्री दलीप कुमार के मार्गदर्शन में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत जिले में विभिन्न रचनात्‍मक कार्यक्रमों का आयेाजन किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य 17 नवम्‍बर को होने वाले मतदान दिवस में मतदान के लिए मतदाता प्रेरित हो सकें और जिले को मतदान में नम्बर वन बनाया जा सके।

      इसी क्रम में मंगलवार 14 नवम्बर को नरसिंह मंदिर प्रांगण में सांस्कृतिक संध्या “लोकतंत्र की बयार” का आयोजन सायं 6 बजे से रात्रि 8 बजे तक किया जायेगा। कार्यक्रम में जिले के होनहार कलाकार एवं बालीवुड में कार्यरत संगीतकार, संगीत निर्देशक एवं प्रोड्यूसर श्री गीतेश यादव मतदाता जागरूकता गीतों एवं गजलों की प्रस्‍तुति देगें। जिले के ही युवा तबला वादक श्री उत्‍कर्ष दुबे, श्री सूर्यांश सोनी एवं श्री सृजन ताम्रकार विभिन्‍न वाद्य यंत्रों के साथ संगत प्रदान करेंगे। जिले के मतदाता जागरूकता के युवा स्‍वीप आइकॉन सुश्री निशी धामेचा  एवं पीडब्ल्यूडी आइकॉन मो. फरान खान भी अपने साथी कलाकारों के साथ अपनी प्रस्‍तुती देंगे। लोक संगीत कलाकार एवं लेखक श्री सुरेश ठाकुर एवं कवि कुंज बिहारी यादव भी कार्यक्रम में रचनात्मक भागीदारी करेंगे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments