Sunday, March 16, 2025
Homeराजनीतिलोकतंत्र का पर्व मनायेंगे, मतदान करके ही जाएँगे

लोकतंत्र का पर्व मनायेंगे, मतदान करके ही जाएँगे

नरसिंहपुर। विधानसभा निर्वाचन- 2023 के मद्देनजर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री ऋजु बाफना के निर्देशन में जिले में शतप्रतिशत मतदान के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। इस सिलसिले में जिले के निवासी, जो पढ़ाई या कार्य के कारण बाहर रहते हैं, वे दीपावली पर्व पर अपने घर में परिजनों के साथ मनाने आये हैं। उन्हें मतदान करने के बाद ही वापस जाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। यह कार्य जिले के बीएलओ द्वारा और उनके अभिभावकों द्वारा भी किया जा रहा है।

इस सिलसिले में अपने भाई के साथ गुजरात में रहने वाली ग्राम खैरी निवासी श्रीमती अनुसुइया द्विवेदी अपने गृह निवास ग्राम खैरी आई हैं। वे कहती हैं कि मतदान का पर्व बहुत ही खास है, वे मतदान करने के बाद ही वापस गुजरात जायेंगे। इसी तरह ग्राम खैरी की निवासी कु. प्रिया द्विवेदी जबलपुर में डाइटिशियन बांबे हॉस्पिटल में जॉब करती हैं, वे भी अपने परिवार के साथ जिले में दीवाली का पर्व मनाने आई हैं। वे कहती हैं कि लोकतंत्र का पर्व बहुत खास पर्व है। वे 17 नवम्बर को लोकतंत्र के इस पर्व में अपनी सहभागिता निभाईगी और सभी मतदाओं से मतदान करने की अपील भी करती हैं।

      हाऊस बोर्ड कॉलोनी नरसिंहपुर के रहने श्री रूद्र अग्निहोत्री अल्पाइन एरोनोटिक देहरादून में इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे हैं। वे कहते हैं कि दीवाली की छुट्टी मिलते ही वे अपने परिवार के साथ दीवाली का त्यौहार मनाने के लिए आये हैं। जब वे वापस जा रहे थे, तब उनके माता- पिता ने उन्हें मतदान करने के बाद ही वापस जाने के लिए कहा। तब वे कहते हैं कि मतदान करना हम सब का अधिकार ही नहीं बल्कि नैतिक कर्त्तव्य भी है। वे सभी मतदाताओं से अपने इस कर्त्तव्य को निभाने की अपील करते हैं। इंदौर में एमपीपीएससी की तैयारी कर रही धनारे कॉलोनी नरसिंहपुर की सुश्री आयुषी गिरदोनिया कहती हैं कि मैं बहुत प्रसन्न हूं कि इस दीवाली में अपने परिवार के साथ मना रही हूं और इससे ज्यादा खुशी तो उस बात की है, जब मैं अपना मत देकर वापस यहां से इंदौर जाऊंगी। वे सभी मतदाताओं से मतदान करने की अपील करती हैं। पुणे में साफ्टवेयर इंजीनियर के पद पर पदस्थ ग्राम खुरसीपार निवासी नरेन्द्र कुमार दुबे कहते हैं कि लोकतंत्र का त्यौहार बहुत ही खास और अहम त्यौहार है। इसे सभी मतदाता मतदान करके जरूर मनायें और जिले को नम्बर वन बनायें।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments