Monday, May 5, 2025
Homeराजनीतिटीम इंडिया को वनडे सीरीज में 2&0 से मिली हार के बाद...

टीम इंडिया को वनडे सीरीज में 2&0 से मिली हार के बाद पूर्व सलामी बल्लेबाज और मौजूदा एक्सपर्ट वसीम जाफर ने चिंता जताई

नई दिल्ली
श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में 2-0 से मिली हार के बाद टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज और मौजूदा एक्सपर्ट वसीम जाफर ने चिंता जताई है। उन्होंने यह चिंता सीरीज गंवाने के चलते नहीं, बल्कि अगले साल पाकिस्तान में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी से पहले भारतीय टीम की तैयारियों को लेकर जताई है। उनका कहना है कि चैंपियंस ट्रॉफी से पहले मात्र तीन वनडे खेलना भारत के लिए चिंता का विषय है। दरअसल, अगले साल फरवरी-मार्च में चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन होना है और श्रीलंका दौरे के बाद भारत के पास इस टूर्नामेंट की तैयारी के लिए सिर्फ तीन ही वनडे मैच होंगे जो इंग्लैंड के खिलाफ 2025 में हैं।

वसीम जाफर ने एक्स पर लिखा, ‘श्रीलंका ने बेहतर क्रिकेट खेला और सीरीज जीतने का हकदार है। मुझे इस बात की चिंता नहीं है कि भारत सीरीज हार गया। हार-जीत तो खेल का हिस्सा है। हालांकि, यह चिंता की बात है कि चैंपियंस ट्रॉफी से पहले भारत के पास सिर्फ 3 वनडे मैच बचे हैं।’

बता दें, 1997 के बाद श्रीलंकाई टीम भारत के खिलाफ वनडे सीरीज जीतने में कामयाब रही है। तीन मैच की इस सीरीज का पहला मैच टाई रहा था। वहीं इसके बाद अगले दोनों मुकाबले मेजबान टीम ने अपने स्पिनर्स के दम पर जीते। दूसरे वनडे में जेफरी वैंडर्से चमके, वहीं तीसरे वनडे में डुनिथ वेल्लालागे ने कहर बरपाया। डुनिथ वेल्लालागे को उनकी बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए प्लेयर ऑफ द सीरीज के अवॉर्ड से भी नवाजा गया।

बात तीसरे वनडे की करें तो, पहले बैटिंग करते हुए श्रीलंका ने आर प्रेमदासा स्टेडियम में 248 रन बोर्ड पर लगाए। अविष्का फर्नांडो ने इस दौरान 96 रनों की शानदार पारी खेली। इस स्कोर का पीछा करने उतरी टीम इंडिया 138 रन पर ही ढेर हो गई। रोहित शर्मा 35 रनो के साथ टीम के हाइएस्ट स्कोरर रहे, वहीं वॉशिंगटन सुंदर ने 30 रन बनाए। डुनिथ वेल्लालागे ने 5 विकेट हॉल लेकर भारतीय बैटिंग की कमर तोड़ दी।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments