Monday, May 5, 2025
Homeराजनीतिबिहार&मुज्जफरपुर में युवती ने स्पोर्टस बाइक पर किया खतरनाक स्टंट, पहले कर...

बिहार&मुज्जफरपुर में युवती ने स्पोर्टस बाइक पर किया खतरनाक स्टंट, पहले कर चुकी हैं ‘तमंचे पर डिस्को’

मुज्जफरपुर.

नेशनल हाइवे पर स्पोर्टस बाइक पर खतरनाक स्टंट करते एक युवती को देखा गया। इस दौरान वायरल वीडियो के बैकग्राउंड में एक फिल्मी गाना चल रहा है। इसमें युवती बाइक पर एक खतरनाक स्टंट करते हुए देखी जा रही है। वहीं इसके अलाव युवती वीडियो में अपने मित्र के साथ भी देखी गई है, जिसमें युवती का मित्र बाइक चला रहा है और वह खुद पीछे चलती बाइक पर अचानक ही खड़ी होकर डांस करते दिख रही है।

गौरतलब है कि वायरल वीडियो में दिख रही इसी युवती का बीते साल शहर के सिटी पार्क में एक पिस्टल के साथ भोजपुरी गाने पर रील्स वायरल हुआ था। तब युवती और उसके पुरुष मित्र को पुलिस ने हिरासत में लिया था। पुलिस के डांटने फटकारने के बाद दोनों ने माफी मांगी थी और जांच के बाद दोनों को PR बॉन्ड पर छोड़ दिया गया था। इस पूरे मामले को लेकर और सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद मामले में सिटी एसपी अवधेश दीक्षित ने बताया कि एक युवती और उसके ब्वॉय फ्रेंड का अलग-अलग ट्रैफिक नियम के उल्लंघन करने के मामले में धाराओं में चालान काटा जाएगा। परिवहन एक्ट के तहत चालान की राशि 50 हजार तक हो सकती है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments