Friday, August 8, 2025
HomeराजनीतिMD ड्रग्स कारोबार और भाजपा नेताओं का आरोपियों को संरक्षण देने के...

MD ड्रग्स कारोबार और भाजपा नेताओं का आरोपियों को संरक्षण देने के खिलाफ कांग्रेस विधायकदल का जोरदार प्रदर्शन

भोपाल 

मध्यप्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र के चौथे दिन आज कांग्रेस विधायक दल ने प्रदेश में बढ़ते MD ड्रग्स कारोबार, उसमें भाजपा कार्यकर्ताओं की संलिप्तता और सत्ता पक्ष के नेताओं द्वारा उन्हें दिए जा रहे संरक्षण के खिलाफ जोरदार और प्रतीकात्मक प्रदर्शन किया।

कांग्रेस विधायक दल ने नेता प्रतिपक्ष श्री उमंग सिंघार के नेतृत्व में विधानसभा परिसर में इंजेक्शन और नकली ड्रग्स की सामग्री लेकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन का उद्देश्य युवाओं को नशे के जाल से बचाना और ड्रग्स माफियाओं पर कठोर कार्रवाई की मांग करना था।

 नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा: 
प्रदेश में नशा युवाओं को बर्बादी की ओर धकेल रहा है। भाजपा के कार्यकर्ता ड्रग्स मामलों में पकड़े जा रहे हैं, लेकिन उन्हें संरक्षण देने वाले बड़े नेताओं पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। उन्होंने कहा सरकार सिर्फ छोटी मछलियों पर कार्रवाई कर रही है, लेकिन बड़े मगरमच्छ अब भी खुले घूम रहे हैं। उनपर कार्यवाही कब होगी ?

 उमंग सिंघार ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि – 

* भाजपा नेताओं के संरक्षण में ड्रग्स का अवैध कारोबार तेजी से पनप रहा है।
* हजारों करोड़ रुपये का ड्रग्स पकड़ा जा चुका है, लेकिन कार्रवाई सिर्फ निचले स्तर पर सीमित है।
* जिन भाजपा नेताओं के नाम मछली गिरोह के वीडियो में सामने आ रहे हैं, उनकी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए।
* कांग्रेस पार्टी “नशा मुक्त मध्यप्रदेश” की मांग को लेकर सड़क से सदन तक संघर्ष करती रहेगी।

 नेता प्रतिपक्ष ने यह भी स्पष्ट किया कि यदि सरकार ने ड्रग्स माफियाओं और उनके राजनीतिक सरंक्षकों पर कठोर कार्रवाई नहीं की, तो यह आंदोलन और उग्र होगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments