Friday, August 1, 2025
HomeराजनीतिBJP विधायक प्रीतम लोधी के विवादित बयान पर घमासान, ओम पुरी-श्री देवी...

BJP विधायक प्रीतम लोधी के विवादित बयान पर घमासान, ओम पुरी-श्री देवी की तुलना पर कांग्रेस का तीखा तंज

भोपाल
मध्य प्रदेश में सड़कों की हालत खराब होने पर बीजेपी विधायक के एक बयान से विवाद हो गया है। पिचौरे से बीजेपी एमएलए प्रीतम लोधी ने सड़कों की तुलना ओम पुरी और श्रीदेवी से कर दी। उन्होंने यह बात सड़कों की खराब हालत पर पूछे गए सवाल के जवाब में कही। इस बयान के बाद कांग्रेस ने बीजेपी पर निशाना साधा है और इसे महिलाओं का अपमान बताया है।

एमपी में मानसून के दौरान सड़कों की हालत खराब हो गई है। इस वजह से बीजेपी और कांग्रेस के बीच आरोप-प्रत्यारोप चल रहा है। सड़कों पर पानी भरने और टूटने से लोग परेशान हैं। इसी बीच बीजेपी नेता प्रीतम लोधी ने एक अजीब बयान दे दिया।

इस बयान पर मचा बवाल
सोमवार को भोपाल में विधानसभा के बाहर मीडिया से बात करते हुए लोधी ने कहा कि दिग्विजय सिंह के समय में सड़कें ओम पुरी जैसी थीं। अब हमारी सरकार में श्रीदेवी जैसी हो गई हैं। लेकिन बारिश बहुत हो रही है। हमें भगवान इंद्र से समझौता करना होगा।

ओला कैब से पहुंचे विधानसभा
लोधी अपनी गाड़ी से नहीं बल्कि ओला कैब से विधानसभा पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि सड़कों की हालत खराब है। उन्होंने हंसते हुए कहा कि भगवान इंद्र नाराज हैं। बहुत बारिश हो रही है और सड़कें वाटर पार्क बन गई हैं। मेरे पास नाव नहीं है और मैं तैर भी नहीं सकता। मेरे पास छोटी कार थी, जो इन सड़कों पर नहीं चल पाती, इसलिए मैं ओला से आया।

विपक्ष ने की कड़ी आलोचना
लोधी का मकसद व्यंग्य करना था, लेकिन उनके बयान की कड़ी आलोचना हो रही है। विपक्ष के उपनेता हेमंत कटारे ने इस टिप्पणी को महिलाओं का अपमान बताया। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि बीजेपी असंवेदनशील और भ्रष्ट है। उन्होंने कहा, “यह बयान न केवल महिलाओं का अपमान है, बल्कि लोगों के दुख का मजाक भी उड़ाता है। यह दिखाता है कि बीजेपी सत्ता में आने के बाद लोगों की समस्याओं को कैसे अनदेखा करती है।” कटारे ने बीजेपी मंत्री राकेश सिंह पर भी निशाना साधा। राकेश सिंह ने पहले कहा था कि जब तक सड़कें हैं, तब तक गड्ढे होंगे। कटारे ने इसे असली अहंकार का उदाहरण बताया। उन्होंने कहा कि यह बयान दिखाता है कि सत्ताधारी पार्टी को आम नागरिकों की समस्याओं की कोई परवाह नहीं है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments