Monday, August 18, 2025
Homeदेशउपराष्ट्रपति चुनाव: भाजपा किन चेहरों पर खेल सकती है बड़ा दांव?

उपराष्ट्रपति चुनाव: भाजपा किन चेहरों पर खेल सकती है बड़ा दांव?

 नई दिल्ली

उपराष्ट्रपति चुनाव में अब कुछ ही हफ्तों का समय रह गया है। भारतीय जनता पार्टी इन दिनों अपने संभावित उम्मीदवार के चयन पर काफी माथा-पच्ची कर रही है। आज भाजपा की इसे लेकर अहम बैठक भी होने वाली है। वहीं मंगलवार यानी 19 अगस्त को एनडीए की बैठक होगी, जिसमें सत्ताधारी गठबंधन की तरफ से उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के नाम पर फैसला हो सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स में कई संभावित उम्मीदवारों के नाम चल रहे हैं, जिन्हें उपराष्ट्रपति पद की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है।

संभावित उम्मीदवारों में कई चौंकाने वाले नाम
जिन संभावित उम्मीदवारों के नामों की चर्चा है, उनमें दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना और बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान का नाम शामिल है। इनके अलावा गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत्त, कर्नाटक के राज्यपाल थावरचंद गहलोत, सिक्किम के राज्यपाल ओम माथुर, जम्मू और कश्मीर के उप-राज्यपाल मनोज सिन्हा का नाम भी संभावित उम्मीदवारों की सूची में शामिल हैं।

विचारधारा के प्रति समर्पित नेताओं को मिल सकती है तरजीह
इनके अलावा ऐसी भी चर्चा है कि संघ से जुड़े वरिष्ठ विचारक शेषाद्री चारी के नाम पर भी सहमति बन सकती है। राज्यसभा के मौजूदा उप-सभापति हरिवंश भी संभावित उम्मीदवारों की सूची में शामिल हैं। बिहार में विधानसभा चुनाव होने हैं और हरिवंश के बिहार से जुड़ाव को देखते हुए उन्हें भी ये अहम जिम्मेदारी दी जा सकती है। भाजपा नेताओं का मानना साफ है कि इस बार उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार ऐसे नेता को बनाया जाएगा, जो पार्टी और संघ की विचारधारा से मजबूती से जुड़ा हो। बीते एक महीने में कई राज्यों के राज्यपाल और उपराज्यपालों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की है।

जगदीप धनखड़ ने स्वास्थ्य कारणों से दिया इस्तीफा
उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए चुनाव आयोग अधिसूचना जारी कर चुका है और अधिसूचना के अनुसार, 9 सितंबर को उपराष्ट्रपति पद के लिए मतदान होना है। उपराष्ट्रपति पद से जगदीप धनखड़ के इस्तीफे के बाद ये चुनाव हो रहा है। जगदीप धनखड़ ने स्वास्थ्य का हवाला देकर उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा दे दिया था। यह 17वां उपराष्ट्रपति चुनाव होगा। उपराष्ट्रपति का चुनाव एक निर्वाचक मंडल द्वारा किया जाता है, जिसमें लोकसभा और राज्यसभा के सदस्य शामिल होते हैं। उपराष्ट्रपति पद के इच्छुक उम्मीदवार 21 अगस्त तक अपना नामांकन दाखिल कर सकते हैं। नामांकन पत्रों की जांच 22 अगस्त को होगी, जबकि नाम वापस लेने की अंतिम तारीख 25 अगस्त होगी। 9 सितंबर को मतदान के दिन ही मतगणना होगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments