Saturday, December 6, 2025
Homeराजनीतिप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर "सेवा पखवाड़ा" के अंतर्गत रक्तदान शिविर...

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर “सेवा पखवाड़ा” के अंतर्गत रक्तदान शिविर का आयोजन…..

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर “सेवा पखवाड़ा” के अंतर्गत रक्तदान शिविर का आयोजन……….

….

नरसिंहपुर……..
संवाददाता आकाश तिवारी…….

प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी जी के 75 वें जन्मदिवस के अवसर पर चल रहे “सेवा पखवाड़ा” के तहत आज नरसिंहपुर जिला अस्पताल परिसर में भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस सेवा कार्य का उद्देश्य समाज में जनसेवा की भावना को और अधिक प्रोत्साहित करना तथा जरूरतमंदों के लिए जीवन रक्षक रक्त की उपलब्धता सुनिश्चित करना रहा।

इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा जिला अध्यक्ष राम स्नेही पाठक रहे। उन्होंने रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा, “रक्तदान एक महान मानवीय सेवा है, जो न केवल किसी की जान बचा सकता है, बल्कि समाज में सकारात्मक ऊर्जा का संचार भी करता है। सेवा पखवाड़ा का मूल उद्देश्य भी जनसेवा की इस भावना को और सशक्त बनाना है।”

श्री पाठक के साथ भाजपा के अनेक वरिष्ठ पदाधिकारी, कार्यकर्ता, महिला मोर्चा की सदस्याएँ, युवा मोर्चा के सदस्य तथा विभिन्न समाजसेवी संगठनों के प्रतिनिधि भी इस पुनीत कार्य में भागीदार बने। रक्तदान शिविर में विशेष रूप से युवाओं की सहभागिता उल्लेखनीय रही, जिन्होंने बड़ी संख्या में पहुंचकर रक्तदान किया और समाजसेवा की मिसाल पेश की।

रक्तदान शिविर के आयोजन में जिला अस्पताल के चिकित्सकों एवं स्वास्थ्य कर्मचारियों की अहम भूमिका रही। उन्होंने शिविर के दौरान रक्त संग्रहण, स्वास्थ्य परीक्षण एवं आवश्यक व्यवस्थाओं को सुचारु रूप से संचालित किया।

कार्यक्रम के समापन पर रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया तथा उन्हें नियमित रूप से रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया गया।

सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत आगामी दिनों में भी विभिन्न सामाजिक कल्याणकारी गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा, जिनमें स्वच्छता अभियान, स्वास्थ्य परीक्षण शिविर, वृक्षारोपण, पोषण जागरूकता अभियान सहित कई जनकल्याणकारी प्रयास शामिल हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments