Paul Biya और उगांडा के Yoweri Museveni दोनों ही अफ्रीका के ऐसे राष्ट्रपति हैं जिनके नाम लंबे समय से राजनीति में गहरे छपे हुए हैं। जहां एक ओर दोनों ने अपने देशों में स्थिरता बनाई, वहीं दूसरी ओर इन दोनों नेताओं पर सत्ता के दुरुपयोग के आरोप भी लगाए गए हैं। इनकी सत्ता ने कई सवालों को जन्म दिया है, और लोकतंत्र, मानवाधिकार और विकास की राह पर भी असमंजस बनाए रखा है।
