Edin Rose ने आगे कहा कि वह आदमी शायद उन्हें पहचानता भी नहीं था, फिर भी उसने बेहूदगी की। वहीं, पास मौजूद कुछ फैंस यह पूरी घटना 4K में रिकॉर्ड कर रहे थे। Edin ने कहा, “क्या आपको पता है मैं उसका चेहरा कितना पीटना चाहती थी? लेकिन मैंने खुद को रोक लिया, क्योंकि मुझे अपना सम्मान बनाए रखना था।”
