गाडरवारा रेलवे स्टेशन पर व्यर्थ बह रहा पानी, जिम्मेदारों की अनदेखी जारी……
गाडरवारा रेलवे स्टेशन पर अव्यवस्थाओं का अंबार……
राजा शर्मा गाडरवारा की रिपोर्ट……
गाडरवारा रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को मूलभूत सुविधाओं के लिए भी जद्दोजहद करनी पड़ रही है। स्टेशन परिसर में लगाए गए वॉशबेसिन से लगातार पानी बह रहा है और कई नलों की हालत बेहद खराब है — कुछ टूटे हुए हैं, तो कुछ से पानी टपक रहा है। यह नजारा न सिर्फ सरकारी संपत्ति की बर्बादी को उजागर करता है, बल्कि जल-संरक्षण जैसे गंभीर विषय पर भी सवाल खड़े करता है।
स्थानीय यात्रियों और रेल यात्रियों ने बताया कि कई दिनों से यह समस्या बनी हुई है, लेकिन अब तक रेलवे प्रशासन की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। कुछ नलों से लगातार पानी बहता रहता है, जिससे स्टेशन के फर्श पर जलभराव की स्थिति बन जाती है। इससे न केवल फिसलन बढ़ती है, बल्कि साफ-सफाई की स्थिति भी बिगड़ती जा रही है।
सबसे बड़ी चिंता की बात यह है कि इन टोटियों से पीने योग्य स्वच्छ जल की भी व्यवस्था नहीं दिख रही है। कुछ नलों में पानी आता ही नहीं, और जो आते हैं उनमें से अधिकतर टूटे हुए हैं। यात्रियों को मजबूरन बोतलबंद पानी खरीदना पड़ता है या फिर आसपास के स्रोतों से पानी भरने जाना पड़ता है।
रेलवे प्रशासन की अनदेखी के कारण न केवल यात्रियों को असुविधा हो रही है, बल्कि पानी जैसी बहुमूल्य संपत्ति का भी दुरुपयोग हो रहा है।
स्थानीय लोगों और यात्रियों ने रेलवे के उच्च अधिकारियों से मांग की है कि जल्द से जल्द स्टेशन की जल आपूर्ति व्यवस्था की मरम्मत करवाई जाए और जिम्मेदार कर्मचारियों पर कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में इस प्रकार की लापरवाही न हो।
इनका कहना है………
उप स्टेशन मास्टर संजय सिंह तोमर द्वारा आश्वासन दिया गया कि जल्द से जल्द रेलवे स्टेशन के पूरे नालों को सुचारू रूप से सही कर दिया जाएगा ।