Muzaffarnagar देवबंद क्षेत्र में गन्ना ट्रकों के ओवरलोड की समस्या दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है। इसके पीछे मुख्य कारण गन्ना व्यापारियों की लापरवाही और प्रशासन की असंवेदनशीलता है। गन्ना ट्रकों का अत्यधिक भार और तेज गति उन सभी बस्तियों और मार्गों के लिए खतरनाक साबित हो रही है
