Muzaffarnagar पीड़िता ने यह आरोप भी लगाया कि वह बार-बार थाने, सीओ और एसएसपी कार्यालय में शिकायतें लेकर गई, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। उल्टा पुलिस ने उसे ही गलत ठहराया। यह स्थिति युवती के लिए और भी दुखदायी हो गई, क्योंकि वह अपनी मां के बिना और चार छोटी बहनों के साथ अकेली रह रही है।
