इतिहास गवाह है कि लैटिन अमेरिका में अमेरिकी हस्तक्षेप का लंबा सिलसिला रहा है— क्यूबा, पनामा, ग्रेनेडा, चिली जैसे देशों में अमेरिका पहले भी दखल देता रहा है।
ऐसे में Venezuela की जनता के मन में यह डर गहराता जा रहा है कि कहीं इतिहास फिर खुद को दोहराने न लगे।
