India-US विश्लेषकों का कहना है कि भारत-अमेरिका का यह 10 साल का समझौता भविष्य में दोनों देशों को Quad (भारत, अमेरिका, जापान, ऑस्ट्रेलिया) के भीतर भी अधिक रणनीतिक भूमिका देगा। रक्षा उद्योग में Make in India और Defence Innovation Bridge जैसे प्रोजेक्ट्स को अमेरिकी समर्थन मिलने की उम्मीद है।
