Saturday, December 6, 2025
HomeUncategorizedआदि शंकराचार्य गुरूकुलम् नवीन निर्माण भूमि पूजन एवम् शिलान्यास कार्यक्रम आयोजित 

आदि शंकराचार्य गुरूकुलम् नवीन निर्माण भूमि पूजन एवम् शिलान्यास कार्यक्रम आयोजित 

संवाददाता राजा शर्मा गाडरवारा 

आदि शंकराचार्य गुरूकुलम् नवीन निर्माण भूमि पूजन एवम् शिलान्यास कार्यक्रम आयोजित

गाडरवारा। बीते गुरुवार को समीपी ग्राम पतलोन मे आदि शंकराचार्य गुरूकुलम् के नवीन भवन निर्माण का भूमि पूजन एवं शिलान्यास समारोह आयोजित किया गया।

 

कार्यक्रम मे सर्वप्रथम अतिथियों की उपस्थिति मे वैदिक मंत्रोच्चार से भूमिपूजन किया गया।

 

इस अवसर पर पूज्य गुरूदेव पंडित श्री सोमेश परसाई जी ने कहा कि विद्यार्थियों मे सुसंस्कार एवं सनातन संस्कृति की शिक्षा देने मे गुरुकुलम विद्यालय अहम कढ़ी साबित होगा।

 

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश के स्कूल शिक्षा एवं परिवहन मंत्री उदयप्रताप सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी कहते हैं कि शिक्षा ऐसी ग्रहण करो कि जो राष्ट्रवाद को जाग्रत भी करे। आदि शंकराचार्य गुरुकुलम विद्यालय एक आदर्श अदभुत संस्थान होगा। यहाँ नई शिक्षा नीति के सभी ध्येय पूर्ण होंगे। इस संस्थान हर वर्ग का बच्चा अध्ययन करेगा। 20 करोड़ की राशि से निर्मित हों रहे इस विद्यालय मे निःशुल्क छात्रावास भी होगा एवं 6 वी से 12 वी तक के विद्यार्थियों को संस्कृत के साथ अन्य विषयों की शिक्षा भी दी जाएगी। यहाँ विज्ञान प्रयोगशाला व स्मार्ट क्लास की सुविधाएँ भी उपलब्ध रहेंगी।

राज्यसभा के पूर्व सांसद कैलाश सोनी ने कार्यक्रम अध्यक्षता करते हुए कहा कि आज गुरुकुलम का भूमिपूजन कर सनातन की स्थापना के लिए बहुत बड़ा अनुष्ठान जैसा कार्य हुआ हैं। यहाँ से शिक्षा लेकर विद्यार्थी भविष्य के शास्त्री बनेंगे। प्रदेश मे केवल 2 संस्कृत केन्द्रो की स्थापना मे से एक केंद्र यहाँ पतलोन मे बनना गौरव का विषय हैं।

कार्यक्रम मे पूर्व विधायक संजय शर्मा ने कहा कि संस्कृत का अपना अलग महत्त्व हैं। गुरुकुलम बनने से गाडरवारा शहर एवं आसपास के ग्रामो को नई दिशा मिलेगी।

पूर्व विधायक श्रीमती साधना स्थापक ने कहा कि शिक्षा धर्म, संस्कार का समन्वय ही गुरुकुलम विद्यालय हैं।

पूर्व विधायक नरेश पाठक ने कहा कि गुरुकुलम का निर्माण मंत्री श्री सिँह के विशेष प्रयासों से हों रहा है ये क्षेत्र को बड़ी सौगात हैं।

कार्यक्रम मे आभार प्रदर्शन नपा अध्यक्ष शिवाकांत मिश्रा ने करते हुए कहा कि गुरुकुलम बनने से विद्यार्थियों मे संस्कार के आयाम स्थापित होंगे। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक मनीष शंकर तिवारी ने किया। कार्यक्रम मे मंचासीन अतिथियों का स्वागत अधिकारियो ने किया।

 

इस अवसर पर महंत बालकदास, कमल नयन शास्त्री सहित जिला पंचायत अध्यक्ष ज्योति काकोड़िया, वीरेंद्र फौजदार, अभिलाष मिश्रा, मिनेन्द्र डागा, डॉ योगेश कौरव, ऋचा स्थापक, धनंजय पटेल, मुकेश मरैया, राजेश जैन, राव संदीप सिंह, प्रियांक जैन,शैलेन्द्र जैन, चंद्रकांत शर्मा, नरेश कौरव, राजेश पटेल, अशोक भार्गव, राजेश मोहन शर्मा,श्रीमती बसंती पालीवाल एवं अनेक जनप्रतिनिधियों के अलावा अधिकारियो मे कलेक्टर श्रीमती रजनी सिंह, पुलिस अधीक्षक डॉ ऋषिकेश मीणा,संयुक्त संचालक अरुण इंगले,राम वैद्य,रमाकांत तिवारी, किशोर कुमार सोनी एसडीएम कलावती ब्यारे,जिला शिक्षा अधिकारी प्रतुल इंदुरख्या, डीपीसी मनीष चौकसे, सहायक संचालक सीमा डोंगरे, नीलम मरावी, बीआरसी डी के पटेल, संदीप स्थापक सहित जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, संस्कृत पाठशाला के विद्यार्थी एवं पत्रकार बंधु उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments