- 17 लाख 77 हजार रुपयो का गोल्ड बार (300 ग्राम सोना) थाना कोहेफिजा पुलिस ने किया बरामद आरोपी कोहेफिजा पुलिस की गिरफ्त मे अन्य अपराधो मे चल रही है पूछताछ………
फरियादिया रवि कुमार सूर्यवंशी नि. अहमदाबाद पैलेस रोड कोहेफिजा भोपाल जो B.V.C Logistics PVT Ltd मे ब्रान्च मैनेजर होकर आने जाने वाले पार्सलो को काउंट कर क्लाईंटो तक पहुचाने का कार्य करता है ने थाना आकर अज्ञात आरोपी द्वारा B.V.C.आफिस के बाहर अहमदाबाद पैलेस रोड कोहेफिजा भोपाल से रात्री करीब 22.00 बजे करीब काउंटिग करने पर एक पार्सल कम मिला जिसमे GOLD BAR (पैकिट मे सोना ) 300/ग्राम कुल कीमती 17 लाख 77 हजार रुपये कोई अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले जाने पर से थाना कोहेफिजा मे अपराध क्रमाक 773/23 धारा 379 भादवि का पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना मे लिया गया ।
शहर मे चोरी, लूट,नकबजनी जैसी गम्भीर घटनाओ पर लगाम लगाने तथा माल मुलजिम की पतारसी हेतु पुलिस आयुक्त श्री हरिनारायणाचारी मिश्र एवं अतिरिक्त पुलिस आयुक्त श्री अवधेश गोस्वामी द्वारा विशेष दिशा निर्देश दिये गये है, जिसके पालन मे घटना की गम्भीरता को देखते हुये पुलिस उपायुक्त जोन-3 रियाज इकबाल एवं अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जोन 03 श्रीमती शालिनी दीक्षित एवं ACP शाहँजानाबाद श्री निहित उपाध्याय के निर्देशन मे अज्ञात आरोपी की पतारसी हेतु थाना स्तर पर एक विशेष टीम गठित की गई, जिसमे टीम के द्वारा घटना स्थल B.V.C Logistics PVT Ltd कोरियर कम्पनी मे लगे एवं उसके आसपास के सीसीटीवी फुटेज को बारिकी से सर्च किया एवं तकनीकी साक्ष्यो तथा मुखबिर सूचना के आधार पर संदेही दुर्गेश प्रजापत पिता मदनलाल से सक्ती से पूछताछ की जाने पर जुर्म करना स्वीकार किया जिसे गिरफ्तार कर मेमोरेण्डम के आधार पर चोरी किया गया GOLD BAR (पैकिट मे सोना ) 300/ग्राम कुल कीमती 17 लाख 77 हजार रुपये को आरोपी दुर्गेश प्रजापत के कब्जे से जप्त किया गया। आरोपी को जेआर पर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।
गिरफ्तार आरोपी- दुर्गेश प्रजापत पिता मदनलाल उम्र 32 साल नि. ग्राम अमलदई थाना बागली जिला देवास हाल- म.न. 113 पवनपुरी अजाद नगर जिला इन्दौर
उक्त आरोपी से कुल 17 लाख 77 हजार का मसरूका जप्त किया गया है। सराहनीय भूमिका –थाना प्रभारी –निरीक्षक बिजेन्द्र मर्सकोले उनि रमेश शर्मा,प्रआर 997 विनोद सिसोदिया, प्रआर 2850 रवीश रावत,प्रआर165 जगदीश परमार,आरक्षक 3255 संतोष कुमार,आर.1602 रवि चौबे,आर 3839 विजय बहादुर,आर.3540 प्रवीण,आर.1539 सतीश यादव की सरहनीय भूमिका रही।