Monday, March 17, 2025
HomeUncategorizedकांग्रेस ने निकाला विजय जुलूस सैकड़ों जगह हुआ स्वागत.......

कांग्रेस ने निकाला विजय जुलूस सैकड़ों जगह हुआ स्वागत…….

कांग्रेस ने निकाला विजय जुलूस सैकड़ों जगह हुआ स्वागत…….
अशोकनगर । अशोकनगर विधान सभा सीट से नव निर्वाचित कांग्रेस विधायक हरिबाबू राय का विजय जुलूस जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा शुक्रवार को शहर में निकाला गया । जिसमें हजारों की संख्या में लोगों ने भाग लिया गौरतलब है कि जिले की तीनो विधानसभा सीटों में से कांग्रेस प्रत्याशी सिर्फ अशोकनगर विधान सभा सीट पर ही विजयी हुए है उनकी इस विजयी पर शहर के मतदाताओं सहित कांग्रेस पार्टी के लोगों में भी खासा उत्साह है हरीबाबू राय की विधानसभा चुनाव में हुईं इस को लेकर शहरवासी कितना उत्साहित नजर आये इसका अंदाजा उनके विजयी जुलूस में उमड़ा जनसमूह से ही लगाया जा सकता है । नवनिर्वाचित कांग्रेस विधायक का विजयी जुलूस श्री तारवाले बालाजी मंदिर से आरम्भ हुआ जो शहर के विदिशा रोड़, आरोन रोड़, पठार मोहल्ला, नगे श्री तिराहा,शांतिनाथ मंदिर रोड़, बजरिया मोहल्ला, इंदिरा पार्क अदि मार्गों से होते हुए रसीला चौराहे पर पहुंचा जहाँ धन्यवाद सभा के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ । कांग्रेस पार्टी द्वारा निकाला गया विजयी जुलूस एक ऐतिहासिक जुलूस रहा जुलूस के दौरान शहर में दीपावली पर्व की तरह आतिशबाजी की गूंज सुनाई देती रही तो वही लोगो ने नवनिर्वाचित विधायक का फ़ूल मालाओ पहनाकर एवं पुष्प वर्षा कर स्वागत किया कहीं जगह पर लडडू, केले,एवं नारियल से तौलकर मिठाई का वितरण भी किया गया ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments