राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान के दूसरे दिन में. निम्नलिखित बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई गई.
1. रेलवे कॉलोनी नरसिंहपुरमे प्रत्येक घर-घर जाकर पोलियो की दवा पिलाने की टोटल संख्या
2. ट्रेन के अंदर यात्राकर रहे बच्चे एवं एवं रेलवे स्टेशन परिसर पर आने जाने वाले बच्चों को पल्स पोलियो पिलाने के टोटल संख्या.71.
रेलवे चिकित्सक डॉक्टर आर आर कुर्रे. स्टेट से डॉ पंकज.. जबलपुर के टीम स्काउट गाइड. एवं सेंट जॉनसन एम्बुलेंस. के कर्मचारी. ने मिलकर पल्स पोलियो अभियान को सफल बनाया गया.जिसमें वंदे भारत ट्रेन.100%.. जनशताब्दी. संघमित्रा हुबली पवन. डाउन इंटरसिटी राजकोट रीवा राजकोट. सभी बच्चों को शत प्रतिशत दवा पिलाई गई. रेलवे चिकित्सक डॉक्टर आर आर कुर्रे ने. तत्परता से और सभी कर्मचारियों के साथ मिलकर कार्य करने की बेहतर प्रणाली बनाया गया. ट्रेन आने जाने के पहले पूर्ण तैयारी कर ली जाती थी. जिसे कोई भी बच्चा पल्स पोलियो अभियान में ना छूट पाए. और पूरी टीम लगाकर अपने लक्ष्य को प्राप्त कर लिया गया. भारतीय रेल की ओर सेडॉ आर आर कुर्रे ने बहुत जल्द हम पोलियो मुक्तभारत देश मेंरहेंगे. और विश्व में पोलियो का नामोनिशान नहीं रहेगा.
पोलियो को दवा पिलाने में हमें काफी काउंसलिंग भी करनी पड़ी तो वहीं काफी जागरूक लोग अपनी बच्ची को तो पोलियो को दवा पिलाया ही साथ में दूसरों को पिलाने के लिए भी सलाह एवं प्रेरित किया गया. तथा रेल प्रशासन को धन्यवाद दिया गया
डॉ आर आर कुर्रे
राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान के दूसरे दिन में. निम्नलिखित बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई गई….
RELATED ARTICLES