विश्व एड्स दिवस जागरूकता पखवाड़ा के अंतर्गत जागरूकता कार्यक्रम एवं पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन प्रधान जिला सत्र न्यायाधीश एवं अध्यक्ष विधिक सेवा प्राधिकरण माननीय न्यायाधीश एमके शर्मा के मुख्य अतिथि एवं प्रभारी कलेक्टर एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी दिलीप कुमार की अध्यक्षता में तथा जिला न्यायाधीश वैभव सक्सैना जिला विधिक सहायता अधिकारी राजेश सक्सेना एवं रोगी कल्याण समिति सदस्य वरिष्ठ समाज से भी सुनील कोठारी के वरिष्ठ अतिथि में पीजी कॉलेज ऑडीटोरियम मैं आयोजित किया गया कार्यक्रम का शुभारंभ मंचासीन अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया नर्मदा संगीत महाविद्यालय के सदस्यों द्वारा सरस्वती वंदना की प्रस्तुति दी गई इसके पश्चात श्रृंखला में जिला न्यायाधीश वैभव सक्सेना द्वारा विस्तार से एचआईवी एड्स द्वारा 2017 के बारे में बताते हुए कहा गया निम्नांकित कृत्यो को एच .आई.व्ही एड्स एक्ट 2017 का उल्लंघन माना जाता है , जिसके अंतर्गत एच. आई .व्ही. संबंधी भेदभाव , नफरत या किसी भी प्रकार की हिंसा का प्रचार , लोकपाल के ऑर्डर का पालन ना करना , कानूनी कार्रवाई की गोपनीयता में विच्छेद ।
- प्रभारी कलेक्टर एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी दिलीप कुमार ने अपने मार्गदर्शी उद्बोधन में एचआई व्ही . एड्स के फैसले के कारण एवं बचाव पर प्रकाश डालते हुए कहा कि जन जागृति ही इस भव्य बीमारी से हम सभी को सुरक्षित रख सकती है , एड्स का ज्ञान बचाये जान इस मंत्र को हमेशा याद रखना चाहिये उन्होंने जिले में जान जग जागृति के लिये किये जा रहे प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि हम सभी को स्वयं जागृत होकर समाज को भी जागरूक करना चाहिए ।
जिला शास्त्र न्यायाधीश एवं अध्यक्ष विधि सेवा प्राधिकरण न्यायाधीश एम .के .शर्मा ने कहा की मानव रोग क्षयं अल्पता विषाणु और आज अर्जित रोक क्षंम अल्पता संरक्षण निवारण और नियंत्रण अधिनियम 2017 एक प्रभावशाली कानून है । जो 10 सितंबर 2018 से देश में लागू हुआ है । यह कानून एच. आई .व्ही के साथ जाने वाले लोगों के मानव अधिकारों , संवैधानिक अधिकारों और कानूनी अधिकारों की सुरक्षा करता है इस कानून के उल्लंघन करने पर तीन माह से 2 साल तक की करवा और₹100000 एक लाख रुपए तक का जुर्माना या फिर दोनों हो सकते हैं । या ₹10000 रुपए का जुर्माना या उल्लंघन करने पर प्रतिदिन 5000 रुपए का जुर्माना किया जा सकता है ।
इस आयोजन में प्रतियोगिता में चयनित छात्रों को पुरस्कार व उपहार बांटे गए जिसमें उत्कृष्ट विद्यालय पीजी कॉलेज केंद्रीय विद्यालय शासकीय महारानी लक्ष्मीबाई उच्च माध्यमिक विद्यालय सरस्वती उच्चतम माध्यमिक विद्यालय के साथ पैरामेडिकल विश्वविद्यालय सम्मिलित रहे । कार्यक्रम का संचालन प्रशांत कुमार सोनी एवं नीरज कुमार पाटकार द्वारा किया गया।