Sunday, March 16, 2025
Homeक्राइमपुलिस को बड़ी सफलता, थाना गोटेगांव अंतर्गत 20 से 22 वर्षीय लडकी...

पुलिस को बड़ी सफलता, थाना गोटेगांव अंतर्गत 20 से 22 वर्षीय लडकी के सिर में गोली मारकर हत्या करने वाला फरार आरोपी चंद घंटों के अंदर पुलिस गिरफ्त में……….

खबर नरसिंहपुर की तहसील गोटेगांव की जहां रात्रि में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गोटेगांव से सूचना प्राप्त हुई कि मृतिका काजुल साहू को उसके परिजन मृत अवस्था में अस्पताल लाये है। सूचना पर तत्काल थाना गोटेगांव में मर्ग प्रकरण दर्ज कर प्रारंभिक जांच पर पाया गया कि मृतिका को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा सिर में गोली मारकर हत्या की गयी है। सूचना प्राप्त होते पुलिस अधीक्षक, अमित कुमार, अति. पुलिस अधीक्षक, नागेन्द्र पटेरिया तत्काल घटना स्थल पहुचें एवं आरोपी की पता साजी कर तत्काल गिरफ्तार करने हेतु पृथक-पृथक टीमों का गठन कर आरोपी को पकड़ने हेतु घेराबंदी करने हेतु निर्देश दिये गये थे।


गठित की गयी विशेष पुलिस टीमों द्वारा संभावित ठिकाने पर दबिश दी गयी एवं मुखबिर तंत्र को सक्रीय किया गया एवं तकनीकी माध्यमों का उपयोग किया गया जिसके परिणाम स्वरूप मुखबिर से सूचना मिली कि उक्त घटना को देवेन्द्र कुमार पटेल अंजाम दिया है एवं वर्तमान में आरोपी गोटेगांव-नरसिंहपुर रोड़ पर है एवं भागने की फिराक में है, सूचना अनुसार पुलिस टीमों द्वारा हिकमत अमली से घेरा बंदी कर आरोपी को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गयी जिसने उक्त हत्या की घटना को घटित करना कबूल किया गया।
प्रकरण के अनुसंधान में आये तथ्यों के अनुसार पाया गया कि मृतिका काजुल साहू गोटेगांव की मूल निवासी थी एवं जबलपुर में मिर्ची कैफे में नौकरी करती थी जिससे आरोपी देवेन्द्र कुमार पटेल इकतरफा प्यार करता था और शादी करना चाह रहा था मृतिका ने आरोपी से शादी करने से इंकार कर दिया इसके परिणाम स्वरूप आरोपी ने मृतिका की देशी पिस्टल से गोली मारकर हत्या कारित कर दी।
गिरफ्तार आरोपी – देवेन्द्र कुमार पटेल पिता हरिगोविंद सिंह पटेल, उम्र 22 वर्ष, निवासी शिक्षक कॉलोनी थाना गोटेगांव के विरूद्ध अपराध क्रमांक 980/2023 धारा 302 भादवि एवं 25, 27 आर्म्स एक्ट कायम कर उससे एक देशी पिस्टल व एक जिंदा कारतूस एवं एक पल्सर मोटर साईकिल भी जप्त की गयी है।

।        आरोपी की पता साजी एवं गिरफ्तारी में इनकी रही मुख्य भूमिका :-* थाना गोटेगांव अंतर्गत हत्या के प्रकरण में फरार आरोपी की पता साजी एवं गिरफ्तारी में पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के कुशल नेतृत्व में अति. पुलिस अधीक्षक नागेन्द्र पटेरिया, एसडीओपी भावना मरावी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी, गोटेगांव सुभाष बघेल, थाना प्रभारी कोतवाली, गौरव चाटे, थाना प्रभारी ठेमी, त्यागी, थाना प्रभारी सुआतला, हिमलेन्द्र पटेल, थाना प्रभारी मंगवानी, मुकेश  तथा थाना गोटेगाव स्टाफ उनि विजय  धुर्वे, दिलीप सिंह, उनि. कामता प्रसाद, उनि. एम. डी. यादव, उनि, ऋतु उपाध्याय, सउनि जे.पी. धुर्वे, प्रधान आरक्षक, गजराज सिंह, रंजीत पटेल, चंद्रप्रकाश पटले, प्रेमशंकर कहार, आरक्षक सचिन, सुमित, मयंक, नितिन, संदीप गुप्ता कोतवाली से आरक्षक पंकज राजपूत, जितेन्द्र ठाकुर, एवं थाना प्रभारी स्टेशन गंज सहदेवराम साहू, सउनि, सुमित तिवारी, प्रधान आरक्षक जागेश्वर बघेल, नरेन्द्र कुशवाहा, आरक्षक रोहित की मुख्य भूमिका रही है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments