Sunday, March 16, 2025
Homeराजनीतिप्रशासनिक अधिकारियों पर गोलियां चलाने के आरोपी के शानदार कोठी को इंदौर...

प्रशासनिक अधिकारियों पर गोलियां चलाने के आरोपी के शानदार कोठी को इंदौर नगर निगम ने ध्वस्त कर दिया

इंदौर
प्रशासनिक अधिकारियों पर गोलियां चलाने के आरोपी के शानदार कोठी को इंदौर नगर निगम ने ध्वस्त कर दिया। भौंरासला में अरविंदो अस्पताल के पीछे स्थित जिस 7 एकड़ जमीन को लेकर विवाद चल रहा था, उस पर रविवार सुबह बड़ी कार्रवाई हुई। नगर निगम का अमला प्रशासनिक अधिकारियों के साथ पहुंचा और 10 हजार स्क्वायर फीट पर बनी कोठी को ध्वस्त कर दिया।

उल्लेखनीय है कि भौंरासला में अरविंदो अस्पताल के पीछे स्थित 7 एकड़ जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। प्रशासन का कहना है कि ये जमीन सरकारी है, जबकि सुरेश पटेल नेताजी का कहना है कि ये जमीन उनकी पुश्तैनी है जो मां जानकीबाई पटेल के नाम पर हैं। वे इसके मालिक हैं और जमीन को लेकर सारे कागज व दस्तावेज भी हैं। बहरहाल, 2006 से चल रहे इस विवाद में 14 अगस्त की दोपहर यहां फायरिंग की घटना हुई थी। कहा जाता है कि पटेल के लोगों ने अधिकारियों पर गोली चलाई। वहीं, पटेल का कहना है कि गोली अस्पताल के मालिक विनोद भंडारी के लोगों ने चलाई। इसके बाद तय हो गया था कि प्रशासन कार्रवाई कर जमीन को न केवल मुक्त कराएगा, बल्कि पटेल की आलीशान कोठी को भी तोड़ देगा।

रविवार सुबह 5 बजे नगर निगम रिमूवल टीम के साथ प्रभारी लता अग्रवाल और प्रभारी बबलू कल्याणे पहुंचे और रिमूवल की कार्रवाई शुरू कर दी। पटेल ने बताया कि उन्हें 8 बजे का वक्त दिया गया था, लेकिन कार्रवाई सुबह 5 बजे ही शुरू कर दी गई। हमारी कोशिश थी कि कार्रवाई को थोड़ा डिले करवा दिया जाए ताकि कोर्ट से स्टे लेने का वक्त मिल जाए, लेकिन हमें मौका नहीं दिया गया।

पटेल की कोठी 1.24 हजार स्क्वायर फीट पर बनी है। इसमें से 10 हजार स्क्वायर फीट पर निर्माण है, बाकी जगह पर लॉन, पार्किंग, बगीचा आदि है। ये सब नगर निगम की कार्रवाई में नेस्तनाबूत कर दिया गया। अब यहां मलबे का ढेर नजर आ रहा है। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने सुरेश पटेल और उनके ड्राइवर मनोज को हिरासत में लेकर पुलिस थाने ले गई। बाद में बताया गया कि उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments