जिला शिक्षा अधिकारी ने किया परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण
गाडरवारा। बीते गुरुवार को जिला शिक्षा अधिकारी एच पी कुर्मी ने क्षेत्र के साईंखेड़ा ब्लॉक अंतर्गत ग्राम आडेगांव कलां, बनवारी एवं तूमड़ा के परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर परीक्षा संबंधी व्यवस्थाओं का जायजा लिया । इस दौरान उन्होंने केंद्रों पर परीक्षार्थियों की उपस्थिति संबंधी जानकारी प्राप्त की । परीक्षाओ के निरीक्षण उपरांत उन्होंने ग्राम तूमड़ा में शासकीय हायर सेकंडरी विद्यालय के निर्माणाधीन भवन एवं निमावर में शासकीय हाईस्कूल के भवन निर्माण हेतु चयनित स्थल को देखा । उन्होंने इस दौरान निमावर के शासकीय हाईस्कूल में शिक्षको व छात्र छात्राओं से शेक्षिक गतिविधियों से जुड़ी जानकारी भी ली। उन्होंने छात्र छात्राओं को वार्षिक परीक्षा के लिए अग्रिम शुभकामनाएं दी एवं नवाचारी शिक्षक संजय श्रीवास्तव के नवाचारों को सराहा। इस अवसर पर उनके साथ सहायक संचालक एएस मसराम, बीईओ प्रतापनारायण, बीआरसी संदीप स्थापक, देवेश वैद्य, बीएसी पवन राजौरिया, मधुसूदन पटैल एवं निमावर स्कूल में प्राचार्य अरुण तिवारी, कमलेश साहू, संजय श्रीवास्तव, रीना शर्मा सहित स्कूली छात्र छात्राएँ उपस्थित रहे ।
RELATED ARTICLES