Homeक्राइमआपरेशन प्रहार’’ के तहत थाना करेली अंतर्गत ग्राम छीतापार में अफीम की... आपरेशन प्रहार’’ के तहत थाना करेली अंतर्गत ग्राम छीतापार में अफीम की खेती के बड़े मामले का पर्दाफाश, पुलिस ने अफीम के 54 पेड़ों सहित दो आरोपियों को दबोचा……..
‘‘आपरेशन प्रहार’’ के तहत थाना करेली अंतर्गत ग्राम छीतापार में अफीम की खेती के बड़े मामले का पर्दाफाश, पुलिस ने अफीम के 54 पेड़ों सहित दो आरोपियों को दबोचा……..
करेली :- अवैध मादक पदार्थ अफीम के विक्रय के मामले आए दिन सामने आते रहते हैं। परंतु इस बार अवैध मादक पदार्थ को लेकर पुलिस अधीक्षक, श्री अमित कुमार के कुशल नेतृत्व में पुलिस की तत्परता से करेली थाना अंतर्गत ग्राम छीतापार में अफीम की खेती का बड़ा मामला सामने आया है।
लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्वक संपन्न कराए जाने हेतु पुलिस अधीक्षक, अमित कुमार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नागेंद्र पटेरिया के नेतृत्व में चलाए जा रहे ऑपरेशन प्रहार के अंतर्गत की जा रही कार्यवाही में विगत 21 मार्च 2024 को मुखबिर के माध्यम से सूचना मिली कि ग्राम छीतापार निवासी शेख लतीफ अपने घर के पीछे के बाड़े में अवैध मादक पदार्थ अफीम की खेती कर रहा है, सूचना प्राप्त होते ही पुलिस टीम द्वारा ग्राम छीतापार आरोपी शेख लतीफ के घर के पीछे के बाड़े में तलाश करने पर अवैध मादक पदार्थ अफीम के 20 पौधे पाए गए, जिन्हें वैधानिक कार्रवाई करते हुए जप्त किया गया एवं आरोपी को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ करने पर आरोपी ने बताया कि उसने कुछ अफीम के बीच अपने भांजे मोहम्मद हसीब निवासी छीतापार को भी दिए थे, जिसने अपने घर के पीछे के बाड़े में उक्त मादक पदार्थ अफीम के पौधे उगा रखे हैं। उक्त सूचना की तस्दीक करते हुए मोहम्मद हसीब के घर तलाशी करने पर अफीम के 34 पौधे पाए गए, जिन्हें वैधानिक वैधानिक कार्यवाही करते हुए जप्त कर आरोपी मोहम्मद हसीब उर्फ छोटू को गिरफ्तार किया गया।
*अवैध मादक पदार्थ अफीम की खेती के विरुद्ध कार्यवाही में दो आरोपियों सहित 54 पौधे कीमती करीबन 8000 रुपए के जप्त किए गए, आरोपियों के विरूद्ध एनडीपीएस के तहत प्रकरण दर्ज:-* कार्यवाही में थाना करेली पुलिस द्वारा आरोपी शेख लतीफ उर्फ लत्तू मियां पिता शेख ताजुद्दीन उम्र 53 वर्ष निवासी ग्राम छीतापार के कब्जे से अवैध मादक पदार्थ अफीम के 20 पौधे कीमती 2000 रुपए करीबन जप्त किया गया है एवं आरोपी मोहम्मद हसीब उर्फ छोटू पिता शेख हमीद उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम छीतापार के कब्जे से अवैध मादक पदार्थ अफीम के 34 पौधे कीमती 6000 करीबन जप्त कर उक्त आरोपीगणों को गिरफ्तार कर इनके विरुद्ध अपराध क्रमांक 270/2024, धारा 8, 18, 29 एनडीपीएस एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है।
*सराहनीय भूमिका:-* अफीम की अवैध खेती करने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी में एसडीओपी मोनिका तिवारी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी नगर निरीक्षक सुभाषचंद्र बघेल, उप निरीक्षक सीएस यादव, प्रकाश पाठक, सहायक उप निरीक्षक ओमप्रकाश मालवीय, शिशुपाल चौधरी, आरक्षक संदीप बागरी, अमित यादव की सराहनीय भूमिका रही।