Sunday, March 16, 2025
Homeदेशबीजेपी ने उमा भारती को नहीं बनाया अपना स्टार प्रचारक,मगर साधना भारती...

बीजेपी ने उमा भारती को नहीं बनाया अपना स्टार प्रचारक,मगर साधना भारती बनी कांग्रेस की स्टार प्रचारक……….

बीजेपी ने उमा भारती को नहीं बनाया अपना स्टार प्रचारक,मगर साधना भारती बनी कांग्रेस की स्टार प्रचारक……….

  ओबीसी और नारी न्याय की बातें मुखरता से उठाने वाली साधना भारती,कांग्रेस के इतिहास और वर्तमान की सबसे कम उम्र की प्रथम फायर ब्रांड राष्ट्रीय प्रवक्ता हैं,तो उमा भारती बीजेपी की बड़ी कद्दावर नेत्री हैं,जो मध्य प्रदेश की प्रथम ओबीसी महिला मुख्यमंत्री भी रह चुकीं हैं,उमा भारती और साधना भारती दोनों ही ओबीसी लोध राजपूत समुदाय से आती हैं, मध्य प्रदेश की 29 लोकसभा सीटों में से लगभग 19 लोकसभा सीटों पर लोध राजपूत वोटर किसी भी चुनाव में निर्णायक भूमिका निभाते हैं,ओबीसी लोध राजपूत समुदाय में साधना भारती और उमा भारती दोनों ही देवी तुल्य मानी जाती हैं,दोनों ही बाल सरस्वती हैं,दोनों ही बचपन में प्रवचन करती रहीं हैं, दोनों ही फायर ब्रांड प्रखर वक्ता हैं,अंतर इतना है कि उमा भारती,गेरुआ वस्त्र धारण करती हैं,साध्वी हैं,और साधना भारती आध्यात्मिक तो हैं,मगर साध्वी नहीं हैं,साधना भारती जब भी आध्यात्मिक,सामाजिक और राजनैतिक जनसभाएं और रैलियां संबोधित करती हैं,तो हमेशा पीतांबर वस्त्र धारण करती हैं,और सदैव सर्वधर्म समभाव पर आधारित आध्यात्मिक प्रवचन करती हैं,वसुधैव कुटुंबकम् को सदैव आत्मसात करती हैं।

*भारतीय ओबीसी महासभा की मुख्य संयोजक और कांग्रेस की फायर ब्रांड राष्ट्रीय प्रवक्ता साधना भारती ने कहा है कि लोकसभा चुनाव 2024 का शंखनाद हो चुका है,मध्य प्रदेश में बीजेपी और कांग्रेस के स्टार प्रचारकों की सूचियां भी जारी हो चुकीं हैं,जिनमें दोनों राजनैतिक पार्टियों ने अपने प्रभावशाली नेताओं को शामिल किया है।बीजेपी के स्टार प्रचारकों की सूची में मध्य प्रदेश की प्रथम ओबीसी महिला मुख्यमंत्री रहीं साध्वी उमा भारती जी का नाम शामिल नहीं किया गया है,ऐसा करके बीजेपी ने न केवल साध्वी उमा भारती जी का अपमान किया है,बल्कि मध्य प्रदेश की समस्त ओबीसी महिलाओं और बेटियों का घोर अपमान किया है।तो दूसरी तरफ कांग्रेस ने अपनी सबसे कम उम्र की प्रथम राष्ट्रीय प्रवक्ता ओबीसी बेटी साधना भारती को अपने स्टार प्रचारकों की सूची में स्थान देकर मध्य प्रदेश की समस्त ओबीसी महिलाओं और बेटियों का सम्मान बढ़ाया है।

*मात्र ढाई वर्ष की उम्र से लेकर आज तक पिछले लगभग पच्चीस वर्षों में आध्यात्मिक,समाजिक और राजनैतिक मंचों से हजारों जनसभाएं और रैलियां संबोधित कर चुकीं कांग्रेस की फायर ब्रांड राष्ट्रीय प्रवक्ता साधना भारती ने कहा है कि बीजेपी और कांग्रेस दो विपरीत विचारधाराओं की राजनैतिक पार्टियां हैं,बीजेपी गौड़सेवादी विचारधारा की पार्टी है,जो तोड़ने की बात करती है,जो द्वेष,घृणा और नफरत को बड़ावा देने की बात करती है,जो ओबीसी महिलाओं और बेटियों का सम्मान नहीं चाहती है,जो सत्ता के साथ है,तो दूसरी तरफ कांग्रेस गांधीवादी विचारधारा की पार्टी है,जो जोड़ने की बात करती है,जो प्रेम,स्नेह और भाईचारे को बड़ावा देने की बात करती है,जो सर्व धर्म समभाव के साथ एकता और समरसता की बात करती है,जो सत्य के साथ है,जो जातिगत जनगणना कराना चाहती है,जो संख्याबल के अनुपात में ओबीसी,एससी,एसटी सहित सर्व समाज को न्यायपालिका,कार्यपालिका,विधायिका,मीडिया और निजी क्षेत्रों में हिस्सेदारी दिलाना चाहती है,जो नारी न्याय गारंटी की बात कर रही है,जिसके साथ साधना भारती मजबूती से खड़ी है।*
——

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments