Sunday, March 16, 2025
Homeक्राइमकार बनी 7 लोगों की मौत का कारण , राजस्थान में हुआ...

कार बनी 7 लोगों की मौत का कारण , राजस्थान में हुआ भीषण सड़क हादसा…….. 

कार बनी 7 लोगों की मौत का कारण , राजस्थान में हुआ भीषण सड़क हादसा…….. 

राजस्थान के सीकर में ट्रक और कर की भिड़ंत में दोनों बहनों में आग लग गई इस वजह से 7 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई ….. आकाश तिवारी की रिपोर्ट…….

खबर राजस्थान के सीकर में भीषण सड़क हादसा हो गया यहां ट्रक और कर की भिड़ंत में दोनों वाहनों में आग लग गई इस वजह से सात लोगों की दर्दनाक मौत हो गई बताया जा रहा है कि जिन लोगों की मौत हुई है उसमें तीन महिलाएं , दो पुरुष और दो बच्चे सम्मिलित हैं गाड़ी में आग लगने की वजह से 7 लोगों की दर्दनाक जिंदा जलकर मौत हो गई यह घटना फतेहपुर थाना इलाके की बताई जा रही है फतेहपुर थाना प्रभारी द्वारा सुभाष ने मामले की जांच करते हुए बताया कि ट्रक और कर में भीषण भिड़ंत हुई। जिसमें यह हादसा हुआ।

थाना प्रभारी के बताएं अनुसार कर सवार सात लोग मेरठ के रहने वाले है उन्हें सवार सात लोग सालासर बालाजी मंदिर से हिसार की ओर जा रहे थे की फतेहपुर कोतवाली थाना क्षेत्र की आशीर्वाद पुलिया के पास कार ने ट्रक को पीछे से टक्कर मार दी इसके बाद वहां में आग लग गई कर सवाल लोग उत्तर प्रदेश के मेरठ के रहने वाले थे उन्होंने बताया की आग लगने से कर के दरवाजे नहीं खुल पाए और कर में सवार तीन महिलाओं दो बच्चे और दो पुरुष की झुलसकर घटनास्थल पर ही मौत हो गई ।

 जानकारी के अनुसार सालासर की तरफ से चूरू की तरफ ट्रक जा रहा था । पुलिया के पास आशीर्वाद होटल के पास पीछे चल रही कर ट्रक में जागो सी इसके बाद दोनों बहनों में तुरंत आग लग गई बताया जा रहा है कि ट्रक में धागे का बंडल लड़ा था इस वजह से आग लगने से तुरंत ही वहां आज का गोला बन गया दोनों बहनों में आग लगने से वाहन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है और जलकर खाक हो गए ।

 सूचना के बाद पुलिस और दमकल मौके पर पहुंची और दमकल ने आग पर काबू पाया थाना प्रभारी सुभाष ने बताया कि कर में सवार 7 जनों की जलने से मौत हो गई है फिलहाल शिनाख्त के प्रयास किया जा रहे हैं हादसे के समय दोनों तरफ वाहनों की लंबी-लंबी कटारे लग गई थी फिलहाल रास्ता खुला दिया गया है और दोनों वाहनों को सड़क के किनारे कर दिया गया है और मृतकों के सबों को अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया है ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments