संवाददाता = गाडरवारा से राजा शर्मा की रिपोर्ट
गाडरवारा। विधानसभा निर्वाचन के मद्देनजर बीते शुक्रवार को जिले के गाडरवारा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में मतदान के प्रति मतदाताओ में अच्छा खासा उत्साह देखा गया। गाडरवारा विधानसभा क्षेत्र के कुल 229 मतदान केंद्रों में सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हुआ । मतदान की शुरुआत में अपेक्षाकृत कम मतदान हुआ । सुबह 9 बजे तक कि स्तिथि में कुल 229 बूथो पर कुल 24280 मतदाताओ ने ही वोट डाले जो लगभग 11 प्रतिशत रहा। सुबह 9 बजे से मतदान की गति धीरे धीरे बढ़ना शुरू हुई 11 बजे की स्तिथि में मतदान प्रतिशत बढ़कर 28.61 प्रतिशत हो गया। मतदान को लेकर दोपहर बाद से क्षेत्र के अनेक मतदान केंद्रों पर भीड़ बढ़ती गई। केंद्रों पर बढ़ती भीड़ का आलम ये रहा कि पुरुष एवं महिलाओं की लंबी कतारें लग गई । देर शाम 6 बजे मतदान समाप्ति का समय बीत जाने के बाद भी कुछ केंद्रों पर मतदाताओं की कतारें लगी रही। शाम 5 बजे तक कुल 229 मतदान केंद्रों पर 82893 पुरूष, 78805 महिलाएं एवं 2 अन्य सहित कुल 161700 यानि 76.02 प्रतिशत मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुके थे। विदित हो कि सुबह मतदान के पूर्व साढ़े 5 बजे सभी केंद्रों पर अभ्यर्थियों के एजेंटों की स्तिथि में माकपोल किया गया। माकपोल उपरांत सुबह 7 बजे से मतदान प्रारंभ किया गया। उल्लेखनीय है कि विधानसभा निर्वाचन के मतदान में अनेक केंद्रों में रोचक नजारे देखने मिले। कुछ केंद्रों पर बुजुर्गों एवं कुछ केंद्रों पर दिव्यांग मतदाताओं ने अपने परिजनो के साथ मतदान केंद्रों पर आकर मतदान किया। गाडरवारा विधानसभा क्षेत्र में सुबह 7 बजे से मतदान समाप्ति तक कुल 229 मतदान केंद्रों पर हुए मतदान में कुल पुरूष मतदाताओं 110614 में से 94091, कुल महिला मतदाताओं 102086 में से 83138 एवं अन्य 4 मतदाताओं में से 2 ने मतदान किया। कुल 212704 मतदाताओं में से 177231 मतदाताओं ने मतदान किया। मतदान का कुल प्रतिशत 83.32 रहा । पुरुष मतदाताओं का प्रतिशत 85.06 एवं महिला मतदाताओं का प्रतिशत 81.44 एवं अन्य मतदाताओं का प्रतिशत 50 शुरू हो चुकी थी |निर्वाचन हेतु गाडरवारा विधानसभा में कुल 229 मतदान केंद्रों में से 173 सामान्य मतदान केंद्र व 56 संवेदनशील मतदान केंद्र थे कुल मतदान केंद्रों में से 30 मतदान केंद्र पिंक (सहेली) बूथ बनाये गए थे जिनमे मतदान दल के सभी सदस्य के रूप में महिला कर्मचारियों को मतदान दल में शामिल किया गया था। प्रशासन द्वारा गाडरवारा में 136 वेबकास्टिंग हेतु मतदान केन्द्र व 2 वीडियोग्राफी वाले मतदान केन्द्र तय किए गए थे । मतदान के दिन एसडीएम व रिटर्निग अधिकारी श्रीमती कलावती ब्यारे, तहसीलदार आकाश डहारे, सुश्री प्रियंका नेताम, नायब तहसीलदार श्रीमती अनु जैन , एसडीओपी रत्नेश मिश्रा ने भी मतदान केंद्रों पर जाकर मतदान का जायजा लेकर आवश्यक निर्देश केंद्रों पर दिये।