Sunday, March 16, 2025
Homeराजनीतिजिले में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान सम्पन्न ,जिले में बना मतदान का...

जिले में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान सम्पन्न ,जिले में बना मतदान का रिकॉर्ड 83 प्रतिशत से अधिक हुआ मतदान …

  • नरसिंहपुर, 18 नवम्बर 2023. ज़िले के सभी 963 मतदान केंद्रों पर ऐतिहासिक सुरक्षित और शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न हुआ। जिले की चारों विधानसभाओं में भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सुबह 7 से शाम 6 बजे तक मतदान हुआ। जिले में पिछले विधानसभा निर्वाचन 2018 में 81.65 प्रतिशत मतदान हुआ था, जिसकी तुलना में इस वर्ष 2.14 प्रतिशत मतदान बढ़ा है। प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार इस वर्ष 2023 में जिलें का कुल 83.79 मतदान प्रतिशंत रहा। जानकारी के अनुसार विधानसभा क्षेत्र गोटेगांव में 83.29 प्रतिशत, नरसिंहपुर में 83.11 प्रतिशंत, तेंदूखेड़ा में 85.76 प्रतिशंत व गाडरवारा में 83.30 प्रतिशंत सहित ज़िले में कुल 83.79 प्रतिशत मतदान हुआ। गोटेगांव में 94715 महिला, 85579 पुरूष व 3 अन्य सहित कुल 180297 मतदाताओं, नरसिंहपुर में 100511 महिला, 92253 पुरूष व एक अन्य सहित कुल 192765 मतदाताओं, तेंदूखेड़ा में 85474 महिला, 76056 पुरूष व एक अन्य सहित कुल 161531 मतदाताओं और गाडरवारा में 94056 पुरूष, 83125 महिला व 3 सहित कुल 177184 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। जिले के चारों विधानसभा में कुल 374756 पुरूष, 337013 महिला और 8 अन्य मतदाताओं ने मतदान किया।

ज़िले में शांतिपूर्वक मतदान संपन्न होने पर कलेक्टर ने आभार व्यक्त किया

विधानसभा निर्वाचन 2023 के अन्तर्गत 17 नवंबर को जिले के 4 विधानसभा क्षेत्रों के 963 मतदान केन्द्रों पर शांतिपूर्वक मतदान संपन्न हो गया है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी  ऋजु बाफ़ना ने जिले में स्वतंत्र, निष्पक्ष, सुगम और पारदर्शी तरीके से शांतिपूर्वक मतदान संपन्न होने पर सभी मतदाताओं, चुनाव कार्य में लगे सभी अधिकारी कर्मचारी, सुरक्षा में तैनात जवानों एवं इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया प्रतिनिधियों के प्रति आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा है कि जिले में सभी के सहयोग एवं परिश्रम के कारण शांतिपूर्वक मतदान संपन्न हुआ है।निर्वाचन प्रक्रिया में सभी की मेहनत,लगन एवं निष्ठा के कारण ज़िले के सभी विधानसभाओं में मतदान प्रतिशत भी बढ़ा है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments