Saturday, May 3, 2025
Homeराजनीतिप्रचार के अंतिम क्षणों में अपने मतदाताओं से रूबरू हुये केन्द्रीय मंत्री...

प्रचार के अंतिम क्षणों में अपने मतदाताओं से रूबरू हुये केन्द्रीय मंत्री प्रहलाद पटैल, बोले,भाजपा के विकास को वोट देकर इतिहास रचें,,नरसिंहपुर को संवारने का प्रहलाद ने लिया प्रण,,

नरसिंहपुर,   भाजपा के दिग्गज एवं केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग एवं जलशक्ति राज्य मंत्री प्रहलाद पटैल ने आज नरसिंहपुर में रोड शो किया। रोड शो में भाजपा की जय-जयकार से वातावरण में रोमांच घुल गया। रोड शो का शुभारंभ नरसिंहपुर भाजपा कार्यालय से हुआ। विभिन्न मार्गों से होते हुये आगे बढ़ा। उल्लेखनीय है कि श्री पटैल नरसिंहपुर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी हैं और आज प्रचार के अंतिम क्षणों में वे रोड शो के माध्यम से मतदाताओं से रूबरू हुये। रोड शो के दौरान प्रहलाद पटैल को मातृशक्ति व बुजुर्गों ने आशीर्वाद दिया, वहीं, युवावर्ग ने भरपूर समर्थन दिया। रोड शो में भाजपा के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

प्रणाम…वंदन…अभिनंदन

जनता का अपार समर्थन प्राप्त करते हुये श्री पटैल ने भावुकता के साथ मतदाताओं को प्रणाम,वंदन और उनका अभिनंदन किया। श्री पटैल ने कहा कि वे मतदाताओं का स्नेह पाकर अभिभूत हैं। उन्होंने कहा कि वे किसान परिवार हैं इसलिए किसानों की समस्याओं और मुश्किलों को बखूबी जानते हैं इसलिए किसानों के जीवन को उन्नत बनाने के लिए प्राण-प्रण से कार्य करेंगे। उन्होंने सामाजिक सुरक्षा की बात करते हुये बुजुर्गों से कहा कि उनके लिए हर महीने 15 रुपये सम्मान राशि दी जाएगी ताकि उन्हें किसी पर निर्भर न होना पड़े। श्री पटैल ने सभी से आग्रह किया कि वे 17 नवम्बर को भाजपा और कमल को वोट दें ताकि विकास का क्रम न रुके।

सुव्यवस्थित और सुंदर बनेगा नरसिंहपुर

रोड शो में श्री पटैल ने जनता से संवाद करते हुये कहा कि वे नरसिंहपुर को एक सुव्यवस्थित और सुंदर शहर के रूप में विकसित करने प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि इसका ब्लू प्रिंट तैयार किया जा चुका है। पटैल ने कहा कि नरसिंहपुर को विकसित करने के लिए चार प्रमुख संंकल्प सुनिश्चित किए गए हैं,जिन्हें पूरा करने की गारंटी भी है। जिनमें नरसिंहपुर को मिनी स्मार्ट सिटी बनाना एवं मेडिकल कॉलेज की स्थापना शामिल है। इसके अलावा किसानों को उनकी उपज की कीमत तो मिलती है,लेकिन निर्यात के तौर पर पहचान बनाने के प्रयास किए जाएंगे। श्री पटैल ने जनता को बताया कि वर्तमान में देश में निर्यात में प्रमुख सौ जिले हैं, इस सूची में नरसिंहपुर को 101 वें जिले के तौर पर जोड़ा जाएगा। उन्होंने कहा कि हमारे पास सप्लाई चैन बहुत अच्छी है। देश में चारों ओर कनेक्टिविटी है,जिसका लाभ निश्चित तौर पर हमें मिलेगा और हम इसे भी और बढ़ाएंगे। उन्होंने कहा कि वेयरहाउसिंग हब के लिए नरसिंहपुर सबसे अच्छा है। इस पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। विधायक पाठशाला की स्थापना की जाएगी ताकि परिवार पर बिना बोझ बने युवा अपनी योग्यता को निखार सकें।

इस अवसर पर विधायक जालम सिंह पटेल, पूर्व विधायक हरेंद्रजीत सिंह बब्बू, महंत प्रीतम पुरी, अनंत दुबे, सुनील कोठारी, बंटी सलूजा सहित हजारों की संख्या में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद रहे।

*रोड शो की खास बातें*

-रोड की शुरुआत से खासा जनसमूह,जो अंत तक साथ में रहा।
-प्रहलाद पटैल का जगह-जगह फूलमालाओं से स्वागत किया गया।
-बुजुर्गों के साथ प्रत्याशी प्रहलाद पटैल ने रुककर बात की।
-मातृशक्ति ने घरों से निकलकर अपने प्रत्याशी को आशीर्वाद दिया।
-युवाओं में देखने मिला क्रेज, ली सेल्फी
-विभिन्न सामाजिक संगठनों एवं व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने रोड शो में सहभागिता की।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments