विधानसभा चुनाव 2023 के प्रचार समापन के दिन बुधवार दोपहर ओशो नगरी गाडरवारा में भाजपा की ऐतिहासिक, महाजनसंपर्क रैली निकाली गई, जिसका समापन झंडा चौक में हुआ। जहां उमड़े जनसैलाब को संबोधित करते हुए भाजपा विधानसभा प्रत्याशी उदय प्रताप सिंह ने जनसमुदाय से कहा कि भाजपा विचार को लेकर चलने वाली पार्टी है। भाजपा में योग्यता को स्थान दिया जाता है, बढ़ाया जाता है, परिवारों को नहीं। भाजपा सामर्थ्यवान दल है, इसमें कोई फर्क नहीं पड़ता कि इसमें कितने उदयप्रताप सिंह आए और कितने गौतम पटेल गए। मैंने पार्टी के आदेश को सर झुकाकर स्वीकार किया, मां नर्मदा प्रणाम कर गाडरवारा में प्रवेश किया। मैंने अपने आचरण को लेकर अभी तक का सार्वजनिक जीवन जिया है। मुझे राष्ट्रनायक मोदी जी के साथ काम करने का अवसर मिला है। सांसद श्री सिंह बोले हमें विघ्न संतोषियों से सावधान रहना है। आगे दो दिन जागते रहना है, जो आगे का सुकून लेकर आएगा। इसके लिए एक नंबर की कमल फूल की बटन दबाकर आशीर्वाद देना है। आपका आशीर्वाद सीधा मोदी जी, शिवराज जी की उन नीतियों के लिए होगा, जो उन्होंने आपके लिए संजोई हैं। आपकी वोट बहिन बेटियों के भविष्य निर्माण के लिए है। गाड़रवारा वासी स्वतंत्र होकर निर्णय लें, कि उन्हें किस तरह का जनप्रतिनिधि चुनना हैं। भाजपा राष्ट्र सेवा के संकल्पों के साथ आपके सामने खड़ी है। आयोजित सभा को भाजपा के अनेक वरिष्ठजनों ने संबोधित करते हुए जनता से भाजपा के पक्ष में मतदान करने आवाहन किया।